हैदराबाद। तेलंगाना में नालगोंडा जिले के मिर्यालगुडा शहर में हुए ‘ऑनर किलिंग’ (झूठी शान के लिए हत्या) के मामले में पुलिस ने रविवार को पांच लोगों काे गिरफ्तार किया।
अनुसूचित जाति के युवक प्रणय कुमार की अपने से ऊंची जाति की लड़की से शादी करने के कारण शुक्रवार को गला काटकर हत्या कर दी गई थी। प्रणय की हत्या सफारी सूट पहने एक लंबे व्यक्ति ने उस समय कर दी थी जब वह अपनी मां प्रेमलता और पत्नी अमृता वार्शी के साथ अस्पताल से बाहर निकल रहा था।
बाद में अमृता ने अस्पताल में अपने इलाज के दौरान कहा कि उसके पिता टी मारुति राव और चाचा श्रवण ने प्रणय (23) की हत्या की साजिश रची थी।
पुलिस ने मारुति, श्रवण, मिर्यालगुडा नगर कांग्रेस अध्यक्ष करीम और दो अन्य को हत्या के आराेप में गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस हत्यारे को तलाश कर रही है जो हैदराबाद के पुराने शहर का रहने वाला बताया जाता है। पुलिस के मुताबिक मारुति ने हत्यारे को प्रणय की हत्या के लिए 10 लाख रुपए दिए थे।
इस बीच राज्य के सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्री केटी रामाराव ने इस घटना पर गहरा शोक और दुख व्यक्त किया है। उन्होंने एक ट्वीट में कहा कि यह वास्तव में डरावना है कि इस आधुनिक युग में भी जाति के नाम पर इस प्रकार की अमानवीय घटनाएं हो रही हैं। उन्होंने कहा कि प्रणय के हत्यारों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी।