Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Artificial fountains and floating bridges in Ajmer-स्मार्ट सिटी अजमेंर को मिली कृत्रिम झरने और फ्लोटिंग ब्रिज की सौगात - Sabguru News
होम Rajasthan Ajmer स्मार्ट सिटी अजमेंर को मिली कृत्रिम झरने और फ्लोटिंग ब्रिज की सौगात

स्मार्ट सिटी अजमेंर को मिली कृत्रिम झरने और फ्लोटिंग ब्रिज की सौगात

0
स्मार्ट सिटी अजमेंर को मिली कृत्रिम झरने और फ्लोटिंग ब्रिज की सौगात
Artificial fountains and floating bridges in Ajmer
Artificial fountains and floating bridges in Ajmer
Artificial fountains and floating bridges in Ajmer

अजमेर। खूबसूरत अरावली पर्वतमाला की नाग पहाड़ी के नीचे बसे अजमेर शहर को कृत्रिम झरने और फ्लोटिंग ब्रिज की सौगात मिली है। अजमेर की शान आनासागर झील देखने आने वाले सैलानियों के लिए अब इस कृत्रिम झरने और फ्लोटिंग ब्रिज का लुत्फ उठाना यादगार रहेगा।

स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत आनासागर झील पर चौपाटी बनाने का काम अंतिम चरण में है। पुरानी चौपाटी को नई चौपाटी से जोड़ने के लिए फ्लोटिंग ब्रिज बना दिया गया है। यह तैरता ब्रिज झील के जल स्तर के अनुरूप ऊपर नीचे हो सकेगा।

इसके अलावा पुरानी चौपाटी को पाथ-वे के जरिए जेटी होते हुए आनासागर बारादरी से जोड़ दिया गया है। यहां सर्किट हाउस की पहाड़ी से नीचे झील में गिरता आकर्षक झरना सैलानियों का मन मोह रहा है।

दरअसल बड़ी-बड़ी मोटरों और पाइप के जरिए आनासागर का पानी सर्किट हाउस की पहाड़ी पर ले जाकर झरने के रूप में छोड़ा जा रहा है। इससे पानी मे ऑक्सीजन की मात्रा बढ़ने के साथ ही खूबसूरत झरने का तोहफा भी मिल रहा है।

पहाड़ी पर ऊंचाई से कल-कल करते झरने के नीचे फोटो खिंचवाने और सेल्फी लेने की सैलानियों में होड़ मची है।