Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Tirupati treasure audit : supreme court rejects Subramanian Swamy's plea-तिरुपति खजाना ऑडिट : सुब्रह्मण्यम स्वामी की याचिका पर सुनवाई से इन्कार - Sabguru News
होम Delhi तिरुपति खजाना ऑडिट : सुब्रह्मण्यम स्वामी की याचिका पर सुनवाई से इन्कार

तिरुपति खजाना ऑडिट : सुब्रह्मण्यम स्वामी की याचिका पर सुनवाई से इन्कार

0
तिरुपति खजाना ऑडिट : सुब्रह्मण्यम स्वामी की याचिका पर सुनवाई से इन्कार
Tirupati treasure audit : supreme court rejects Subramanian Swamy's plea
Tirupati treasure audit : supreme court rejects Subramanian Swamy's plea
Tirupati treasure audit : supreme court rejects Subramanian Swamy’s plea

नई दिल्ली। सुप्रीमकोर्ट ने तिरुपति मंदिर के खजाने की ऑडिट कराने संबंधी भारतीय जनता पार्टी नेता सुब्रह्मण्यम स्वामी की याचिका पर सुनवाई से सोमवार को इन्कार कर दिया। न्यायालय ने, हालांकि, उन्हें आंध्र प्रदेश उच्च न्यायालय में याचिका दाखिल करने की अनुमति दे दी।

स्वामी ने अपनी याचिका में मांग की है कि तिरुपति मंदिर के पिछले तीन साल के अकाउंट, मंदिर की संपत्ति और आभूषणों की ऑडिट कराई जाए। उनका कहना है कि जब तक याचिका लंबित है तब तक मंदिर का नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (कैग) द्वारा ऑडिट कराई जाए। उन्होंने मंदिर के ऑडिट का काम छह महीने में पूरा करने की भी मांग की है।

उल्लेखनीय है कि तिरुपति बालाजी मंदिर के खजाने की ऑडिट कराने की मांग अक्सर उठती रहती है। एक अनुमान के मुताबिक मंदिर ट्रस्ट के खजाने में 50 हजार करोड़ रुपए से अधिक की संपत्ति है।