अजमेर। लोक देवता वीर तेजाजी का मेला प्रतिवर्ष की भांति इस बार भी 19 सितंबर को पटेलजी का नोहरा दयानंद कॉलोनी रामनगर स्थित दादी धाम पर आयोजित किया जाएगा।
विजय शर्मा के अनुसार गत दिनों कार्यक्रम समिति की बैठक वर्कशॉप में गोविंद सिंह राठौड की अध्यक्षता में संपन्न हुई। प्रेम मूंदडा ने बताया कि पुष्कर रोड स्थित अद्वेत आश्रम से 18 सिंतबर को शाम 5 बजे गाजे बाजे के साथ तेजा बाबा का झंडा तेजाजी के स्थान पर लाया जाएगा।
रात्रि में जागरण होगा तथा 19 सितंबर को बाबा का मेला भरेगा एवं प्रसाद वितरण किया जाएगा। कार्यक्रम समिति की बैठक में रमेश चंद, हरिप्रकाश, चंद्रेश, जीतू चौधरी आदि ने मेले की विस्तृत जानकारी दी साथ ही आमजन से मेले में शिरकत करने की अपील की।
रामपुरा में तेजाजी महाराज एवं बासक बाबा का मेला 19 को
तेजाजी महाराज एवं बासक बाबा का मेला रामपुरा स्थित तेजाजी धाम में बुधवार 19 सितम्बर को आयोजित होगा। इसका झण्डारोहण दोपहर 12.15 बजे किया जाएगा। मेले के लिए मारवाड़ी खेल 17 सितम्बर से आरम्भ हो गए है। यह खेल रात्रि 9 बजे से आरम्भ हैं।
बुधवार को दोपहर 2 बजे घुडदौड़ एवं कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। प्रतियोगिताओं के लिए प्रतिभागी प्रातः 11 बजे तक निःशुल्क के पंजीयन करवा सकते हैं। प्रतियोगिता के विजेताओं को सम्मानित भी किया जाएगा।