नयी दिल्ली । भारत के साजन स्लोवाकिया में चल रही जूनियर विश्व कुश्ती प्रतियोगिता में 77 किग्रा वर्ग के फाइनल में पहुंच गए हैं और स्वर्ण पदक जीतने से एक कदम दूर रह गए हैं।
भारत के पांच पहलवान पहले दिन ग्रीको रोमन वर्ग में उतरे जिनमें से तीन पदक राउंड में पहुंच गए हैं। साजन जहां स्वर्ण पदक मुकाबले में पहुंचे हैं वहीं विजय 55 किग्रा और सागर 63 किग्रा वर्ग के कांस्य पदक मुकाबले में पहुंचे हैं।
भारत को इस प्रतियोगिता में पिछले 17 वर्षों में पहले स्वर्ण पदक का इन्तजार है। भारत ने इस चैम्पियनशिप में आखिरी बार स्वर्ण पदक 2001 में बुल्गारिया के सोफिया में आयोेजित टूर्नामेंट में जीता था। उस टूर्नामेंट में भारत ने दो स्वर्ण पदक अपने नाम किए थे। तब से भारत के हिस्से स्वर्ण नहीं आया है। लेकिन साजन इस सूखे को समाप्त कर सकते हैं।