इस्लामाबाद। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के एक निजी स्कूल में मंगलवार को झंडा फहराने के दौरान करंट लगने से एक शिक्षक और तीन छात्रों की मौत हो गई।
पुलिस ने बताया कि मानसेहरा जिले में काघन घाटी के किवई क्षेत्र में स्थित अल खिदमत फाउंडेशन स्कूल में सुबह की प्रार्थना के वक्त शिक्षक समीर अहमद राष्ट्रीय ध्वज फहरा रहे थे।
उन्होंने जैसे ही स्टील पाइप से झंडे को ऊपर उठाने का प्रयास किया, पाइप उच्च वॉल्टेज वाले करंट के तार के संपर्क में आ गया। पास खड़े तीन छात्रों ने उनको बचाने का प्रयास किया और वे भी करंट की चपेट में आ गए।
दुर्घटना में मारे गए तीनों स्कूली बच्चों मोहम्मद आसिफ, मोहम्मद बिलाल और असीम की उम्र 10 से 13 वर्ष के बीच थी। पुलिस ने दुर्घटना के तुरंत बाद स्कूल को बंद कर दिया। साथ ही घाटी के अन्य स्कूलों के सुरक्षा मानकों की भी जांच शुरू कर दी।