हिसार। हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिडेट ने रि-फ्यूल योजना शुरू की है। इसके तहत ग्राहकों को पांच लीटर तेल की खरीद पर महीने में एक लीटर तेल या 100 रूपए का तेल (जो भी कम होगा) मुफ्त दिया जा रहा है।
एचपीसीएल के हिसार क्षेत्रीय कार्यालय के उप महाप्रबंधक (रिटेल) अजय कुमार भारद्वाज ने आज यहां बताया कि कैशलेस ट्रांजेक्शन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से शुरू किए गए इस कैंपेन में मुफ्त तेल के अलावा ग्राहक के रि-फ्यूल खाता में कम से कम 1.05 प्रतिशत का कैश बैक भी पॉइंट्स के रूप में मिलेगा। इतना ही नहीं ग्राहक द्वारा किए गए पहले भुगतान पर उनके रि-फ्यूल खाता में दस रूपए भी प्राप्त होंगे।
भारद्वाज ने बताया कि स्कीम का फायदा उठाने के लिए ग्राहक को अपने स्मार्ट फोन में एचपी रि-फ्यूल ऐप डाउनलोड करना होगा, जो प्ले स्टोर या आई फोन ऐप स्टोर से किया जा सकता है। इसके अलावा मुफ्त तेल के लिए नियम एवं शर्तों की जानकारी कंपनी की वेबसाइट या पैट्रोल पंप से ली जा सकती है।
उन्होंने बताया कि हिसार क्षेत्रीय कार्यालय के अंतर्गत सभी छह जिलों हिसार, फतेहाबाद, सिरसा, जींद, भिवानी व चरखी दादरी के एचपपी पैट्रोल पंपों पर यह स्कीम शुरू की गई है जो 31 अक्टूबर तक जारी रहेगी।