भोपाल । भारतीय जनता पार्टी की मध्यप्रदेश इकाई की ओर से आज राजधानी भोपाल में हो रहे कार्यकर्ता महाकुंभ में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भोपाल पहुंच गए।
मोदी विशेष विमान से यहां पहुंचे। स्टेट हैंगर पर पार्टी अध्यक्ष अमित शाह, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और पार्टी की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष राकेश सिंह ने उनकी अगवानी की। वे स्टेट हैंगर से हेलीकॉप्टर से कार्यक्रम स्थल जंबूरी मैदान पहुंचेंगे। शाह भी इसके पहले इसी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए कुछ देर पहले विशेष विमान से भोपाल पहुंचे थे। दोनों नेता इस कार्यक्रम में शामिल होने के बाद करीब तीन बजे दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।
आगामी विधानसभा चुनाव के पहले भाजपा का आज का यह कार्यक्रम पार्टी की अोर से चुनाव के अभियान का आगाज माना जा रहा है। पार्टी का दावा है कि आज के कार्यक्रम में करीब 10 लाख कार्यकर्ता शामिल होंगे, जिन्हें श्री मोदी और श्री शाह चुनावी जीत का मंत्र देंगे। प्रदेश में इसके पहले के दो विधानसभा चुनावों के अभियान का आगाज भी पार्टी ने ऐसे ही महाकुंभों से किया था।