अलवर। राजस्थान में अलवर के रामगढ़ में एक क्रेन ने सात वर्षीय बालिका को कुचल दिया जिससे उसकी मौत हो गई।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि थाना क्षेत्र निवासी रेखा अपनी पुत्री काजल के साथ बैंक के एटीएम से पैसे निकालने जा रही थी। इसी दौरान उनके पीछे आ रही एक क्रेन ने पीछे चल रही काजल को कुचल दिया जिससे वह गंभीर रुप से घायल हो गई।
मौके पर मौजूद लोगों ने 108 एम्बुलेंस की मदद से बालिका को अलवर शहर के लिए रवाना किया लेकिन बालिका ने रास्ते मेें ही दम तोड़ दिया। बालिका का पोस्टमार्टम रामगढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में कराने के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया।
घटना की सूचना मिलते ही थानाधिकारी दल बल सहित मौके पर पहुंचे और क्रेन का जब्त किया लेकिन घटना के बाद ही उसका चालक मौके से फरार हो गया जिसकी तलाश शुरु कर दी गई है। मृतक बालिका के परिजनों की ओर से मामला दर्ज कराया गया है।
कीटनाशक के असर से युवक की मौत
अलवर के सदर थाना क्षेत्र के ग्राम मोजदीका में खेत में कपास की फसल में कीटनाशक दवा डालते समय उसके प्रभाव में आने से एक युवक की मौत हो गई। पुलिस सूत्रों के अनुसार मृतक के परिजनों ने सूचना दी थी कि दिनेश गुर्जर सोमवार शाम अपने खेत में कपास की फसल में कीटनाशक दवा का छिड़काव कर रहा था इस दौरान उसके प्रभाव में आने से वह अचेत होकर गिर गया।
उसे शहर के निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। उन्हाेंने बताया कि मृतक का पुलिस द्वारा आज सामान्य चिकित्सालय में पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है।