Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Hanumangarh Councillor murder : Prime accused held from Churu-हनुमानगढ में पार्षद की हत्या मामले का मुख्य आरोपी भी अरेस्ट - Sabguru News
होम Rajasthan Bikaner हनुमानगढ में पार्षद की हत्या मामले का मुख्य आरोपी भी अरेस्ट

हनुमानगढ में पार्षद की हत्या मामले का मुख्य आरोपी भी अरेस्ट

0
हनुमानगढ में पार्षद की हत्या मामले का मुख्य आरोपी भी अरेस्ट
Hanumangarh Councillor murder : Prime accused held from Churu
Hanumangarh Councillor murder : Prime accused held from Churu
Hanumangarh Councillor murder : Prime accused held from Churu

हनुमानगढ। राजस्थान में हनुमानगढ़ जिले के रावतसर में पार्षद हरवीर सहारण की हत्या के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी हनुमानगढ़ केन्द्रीय सहकारी बैंक के अध्यक्ष महेन्द्र पूनिया को भी गिरफ्तार कर लिया है।

बीकानेर संभाग के पुलिस महानिरीक्षक एम एन दिनेश और हनुमानगढ़ के पुलिस अधीक्षक अनिल कयाल ने आज हनुमानगढ़ में पत्रकारों को बताया कि इस मामले में पुनिया को आज गिरफ्तार किया गया। इस मामले में अब तक पांच लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका हैं।

उन्होंने बताया कि महेन्द्र पूनिया ने सहारण की हत्या के लिए रामनिवास को 20 लाख रुपए की सुपारी दी थी। पूछताछ में महेन्द्र पूनिया ने बताया कि फरवरी 2015 में रावतसर में अतिक्रमण हटाए जाने के दौरान हुए विवाद के बाद हरवीर सहारण ने उसे थप्पड़ मार दिया। इसके बाद से दोनों के बीच तनातनी चल रही थी।

कयाल ने बताया कि इसका बदला लेने के लिए उसने रामनिवास को सहारण की सुपारी दी जिस पर 24 सितम्बर को मौका मिलते ही रामनिवास ने अपने तीन अन्य साथियों के साथ गोली मार कर सहारण की हत्या कर दी।

इसके बाद पुलिस ने रामनिवास एवं वारदात में लिप्त अमनदीप जाट, रमेश एवं अशोक रेगर को शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया गया था। उन्होंने बताया कि वारदात में इस्तेमाल की गई कार भी बरामद कर ली गई। उल्लेखनीय है कि सोमवार हरवीर सहारण की उपखंड कार्यालय परिसर में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।