Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
rajasthan Public Service Commission employees boycott duties-अजमेर : लोकसेवा आयोग के कर्मचारियों ने किया कार्य बहिष्कार - Sabguru News
होम Rajasthan Ajmer अजमेर : लोकसेवा आयोग के कर्मचारियों ने किया कार्य बहिष्कार

अजमेर : लोकसेवा आयोग के कर्मचारियों ने किया कार्य बहिष्कार

0
अजमेर : लोकसेवा आयोग के कर्मचारियों ने किया कार्य बहिष्कार
rajasthan Public Service Commission employees boycott duties
rajasthan Public Service Commission employees boycott duties
rajasthan Public Service Commission employees boycott duties

अजमेर। अजमेर स्थित राजस्थान लोकसेवा आयोग में अपनी विभिन्न मांगों को लेकर आंदोलनरत कर्मचारियों ने बुधवार को सामूहिक अवकाश लेकर कार्य बहिष्कार किया जिससे आयोग के काम पूरी तरह ठप हो गया।

कर्मचारियों ने आयोग परिसर में जमकर नारेबाजी करते हुए सामूहिक अवकाश से आंदोलन का आगाज किया और आयोग प्रशासन को चुनौती दी। पिछले तीन दिन के सामूहिक अवकाश की लिखित सूचना के बाद आयोग सचिव प्रेमचंद बेरवाल ने मंगलवार को सभी कर्मचारियों को सामूहिक अवकाश का प्रार्थना पत्र अस्वीकार करते हुए कार्य निष्पादन के निर्देश दिए थे।

लेकिन बुधवार को कार्यालय खुलने के साथ ही आयोग के सभी कर्मचारी लामबंद हो गए और उन्होंने एक स्वर में आयोग प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए जहां सचिव के आदेश को धता बताया वहीं आयोग के अध्यक्ष दीपक उप्रेती का घेराव करने का प्रयास किया।

इस बीच उपसचिव दीप्ति शर्मा से भी कर्मचारियों की तीखी नोकझोक हुई और कर्मचारी नेताओं ने उपसचिव पर आंदोलन कुचलने का गंभीर आरोप लगाया। कर्मचारी नेताओं का आरोप है कि वे शांतिपूर्वक गत माह की आठ अगस्त से अपनी मांगों को लेकर आयोग प्रशासन से निवेदन कर रहे है लेकिन उनकी मांगों के समाधान पर विचार नहीं किया जा रहा।

इसलिए उन्हें मजबूरन तीन दिन के सामूहिक अवकाश का निर्णय लेना पड़ा। उन्होंने तीन दिन के अन्दर मांगों का निष्पादन नहीं किए जाने की स्थिति में आंदोलन तेज करने की चेतावनी भी दी।