सबगुरु न्यूज-सिरोही। माउण्ट आबू का बिल्डिंग बायलाॅज लम्बे समय से राज्य सरकार द्वारा रोके हुए होने से माउण्ट आबू के लोगों का धैर्य जवाब देने लगा है। इसे लागू करवाने के लिए गुरुवार को आबू संघर्ष समिति ने बैठक करके शुक्रवार को इसके लिए मुख्यमंत्री को ज्ञापन देने और पांच दिन में मांगों पर कार्रवाई नहीं होने पर माउण्ट आबू को अनिश्चितकालीन बंद करने मे सहयोग की अपील की गई।
आबू संघर्ष समिति के हवाले से आबू नगर पालिका के भवन निर्माण समिति के अध्यक्ष और बिल्डिंग बायलाॅज पर नगर पालिका की तरफ से राज्य सरकार से निरंतर संवाद करने वाले पार्षद सुनील आचार्य ने संदेश प्रसारित किया। इसमें उन्होंने बताया कि पिछले कई वर्षों से माउंट आबू की जनता बिल्डिंग बायलॉज एवं मास्टर प्लान को लेकर समस्याओं से उलझी हुई है। इस समस्या को लेकर सबको मिलकर एक निर्णय लेना होगा कि माउंट आबू के समस्या का निस्तारण किस प्रकार से किया जाए।
मांगीलाल काबरा द्वारा प्रसारित इसी संदेश में बताया कि इसको लेकर हमारी समिति ने एक रूपरेखा को अंजाम दिया है, जिसके तहत शुक्रवार दोपहर 2.30 बजे माउंट आबू उपखंड अधिकारी को मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार के नाम एक ज्ञापन सौंपा जाएगा। जिसमें माउंट आबू के बिल्डिंग बायलॉज की स्वीकृति जारी के संदर्भ में अवगत करवाया जाएगा।
उन्होंने बताया कि यदि माउण्ट आबू की बरसों पुरानी इस समस्या का निस्तारण नहीं होता 5 दिनों के बाद पूरे माउंट आबू को अनिश्चितकालीन बंद करने का ऐलान करने की घोषणा की जाएगी। इसे लेकर माउण्ट आबू वासियों से कंधे से कंधा मिलाकर चलने का आह्वान किया गया है।