Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
PM Modi to visit Pushkar-पीएम मोदी की अजमेर यात्रा को लेकर प्रशासन अलर्ट, बीजेपी तैयारियों में जुटी - Sabguru News
होम Rajasthan Ajmer पीएम मोदी की अजमेर यात्रा को लेकर प्रशासन अलर्ट, बीजेपी तैयारियों में जुटी

पीएम मोदी की अजमेर यात्रा को लेकर प्रशासन अलर्ट, बीजेपी तैयारियों में जुटी

0
पीएम मोदी की अजमेर यात्रा को लेकर प्रशासन अलर्ट, बीजेपी तैयारियों में जुटी

अजमेर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की छह अक्टूबर को प्रस्तावित पुष्कर (अजमेर) यात्रा को लेकर भारतीय जनता पार्टी और जिला प्रशासन दोनों ही तैयारियों में जुट गए हैं। मोदी तीर्थराज पुष्कर स्थित जगतपिता ब्रह्मा मंदिर के पीछे पच्चीस करोड़ रुपए की लागत से तैयार एंट्री प्लाजा गेट का शुभारंभ करेंगे। पुष्कर में मोदी अन्य विकास कार्यों को भी सभा मंच से उद्घाटित कर सकते हैं।

प्रधानमंत्री मोदी के आगमन तथा सभा के मद्रदेनजर मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने शुक्रवार को कायड विश्रामस्थली का हवाई जायजा लिया। इसके अलावा परिवहन मंत्री युनूस खान ने मौके पर प्रशासनिक अधिकारियों आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

इस यात्रा को लेकर गुरुवार को परिवहन मंत्री युनूस खान ने सुबह पुष्कर पहुंचकर जिला कलेक्टर आरती डोगरा एवं पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह के साथ पुष्कर हैलीपेड का निरीक्षण किया और यात्रा को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

इसके बाद कलेक्टर आरती डोगरा ने अन्य अधिकारियों के साथ एंट्री प्लाजा एवं ब्रह्मा मंदिर के अंदर चल रहे विकास कार्यों का निरीक्षण किया और उसे अंतिम रुप देने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री की गौरव यात्रा के समापन मौके पर तीस सितंबर को अजमेर आने वाले थे लेकिन अब संशोधित कार्यक्रम के तहत वह छह अक्टूबर को अजमेर आएंगे।

हालांकि अभी प्रधानमंत्री कार्यालय से किसी तरह का कोई अधिकृत कार्यक्रम नहीं मिला है लेकिन भाजपा की ओर से की जा तैयारियों को देखते हुए माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री तीर्थराज पुष्कर पहुंचकर राजस्थान विधानसभा के होने वाले चुनाव के लिए अपनी पहली चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। उनके साथ भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह एवं मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे भी होंगी।

भाजपा के संगठन महामंत्री चंद्रशेखर, ओंकारसिंह लखावत समेत कई आला नेताओं ने गुरुवार शाम पार्टी के प्रमुख नेताओं, विधायकों तथा संगठन पदाधिकारियों की बैठक लेकर पीएम की सभा को ऐतिहासिक बनाने के लिए रूपरेखा का खाका खिंचा। पार्टी की ओर से ऐसा प्रचारित किया जा रहा है कि पुष्कर में आयोजित मोदी की सभा प्रदेश में चुनावी शंखनाद की तरह होगी।

बीजेपी देहात अध्यक्ष भगवती प्रसाद तथा शहर अध्यक्ष अरविंद यादव के लिए चुनाव पूर्व यह रैली अग्नि परीक्षा की तरह मानी जा रही है। बैठक में वासुदेव देवनानी, अ​नीता भदेल, शिवशंकर हेडा, ​वंदना नोगिया समेत अन्य विधायक व जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

सीएम राजे ने किया पुष्कर का हवाई दौरा

शुक्रवार को वसुंधरा राजे ने पुष्कर का हवाई दौरा कर व्यवस्थाएं देखी। सीएम राजे का हेलीकॉप्टर हैलीपेड के समीप से राउंड लगता हुआ ऊपर से ही वापस अजमेर के लिए लौट गया। सीएम राजे का हेलीकॉप्टर अचानक जैसे ही पुष्कर में पहुंचा प्रशासनिक अमले में खलबली मच गई। लेकिन पुलिस और प्रशासन के हैलीपैड पर पहुँचने से पहले ही सीएम का हेलीकॉप्टर अपना राउंड पूरा कर लौट गया। सीएम ने हेलीपैड के निरीक्षण के लिए अपना हेलीकॉप्टर जमीन से कुछ दूरी पर उड़ाए रखा लेकिन इस दौरान मौके पर पुलिस प्रशासन सहित कोई भी जनप्रतिनिधि नहीं पहुंच पाया।

बाद में पालिका अधिशाषी अधिकारी विकास कुमावत, थानाधिकारी नरेश शर्मा, पालिकाध्यक्ष कमल पाठक सहित अन्य विभागो के अधिकारी हैलीपैड पर पहुंचे। सीएम के पुष्कर आने की सूचना पर पालिका की ओर से कई व्यवस्थाएं की गई लेकिन सीएम हवाई विजिट कर वापस लौट गईं।

गौरतलब है कि सीएम राजे के नेतृत्व की गौरव यात्रा का 6 अक्टूम्बर को समापन होने का कार्यक्रम है और उसमें पीएम मोदी के आने की संभावना जताई जा रही है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी छह अक्टूबर को आएंगे अजमेर

अजमेर उत्तर विधानसभा बीजेपी बूथ कार्यकर्ता सम्मेलन में भरी जीत की हुंकार