जयपुर । राजस्थान की राजधानी जयपुर में उत्तर पश्चिम रेलवे की तरफ से स्टेशन पर बीमार यात्रियों को एम्बुलेंस की सुविधा मुहैया करायी जायेगी।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी तरूण जैन ने बताया कि जयपुर स्टेशन पर यात्रियों को सुविधा प्रदान करने के लिये पहल की गयी है। इसके तहत रेलवे द्वारा राज्य सरकार के चिकित्सा विभाग से करार किया है, जिसके तहत जयपुर स्टेशन पर 108 नम्बर की सुविधा वाली एम्बुलेंस स्थायी रूप से उपलब्ध करवाने की व्यवस्था की गई है। इसके लिये रेलवे द्वारा जयपुर स्टेशन पर मुख्य प्रवेश द्वार के पास पार्किंग आरक्षित की गई है।
उन्होंने बताया कि इस सुविधा से बीमार यात्रियों को स्टेशन पर ही एम्बूलेंस की सुविधा उपलब्ध होगी, इसके लिये यात्री/परिजन स्टेशन मास्टर से सम्पर्क कर हेल्पलाइन न. 138, नम्बर 108 डायल माध्यम से उपयोग कर सकते है। इस सुविधा का बीमार व्यक्ति उपचार के लिये साधन का उपयोग कर सकते है।