धौलपुर। प्रदेश के वरिष्ठ नेता एवं भारत वाहिनी पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष घनश्याम तिवाड़ी ने कहा कि ये चुनाव वंचित आरक्षण के मुद्दे पर ही लड़ा जाए तो फ़ैसला हो जाएगा। अगर ऐसा नहीं किया तो आने वाले समय में ब्राह्मणों में एक नव दलित वर्ग उत्पन्न हो जाएगा।
वे रविवार को बाड़ी धौलपुर में स्थित रामदरबार मंदिर में आयोजित ब्राह्मण स्वाभिमान एवं प्रतिभा सम्मान समारोह में मुख्य वक़्ता के नाते संबोधित कर रहे थे।
वाहिनी अध्यक्ष तिवाड़ी ने कहा कि राजपूत, ब्राह्मण, वैश्य, कायस्थ के साथ ही आरक्षण से वंचित अन्य समाज के बच्चों के साथ वर्तमान सरकार ने धोखा किया है। जब चुनाव सामने हैं तो वंचित वर्गों को आरक्षण के वादों से लुभाने की कोशिश की जा रही है।
उन्होंने कहा कि हम पिछले 16 साल से लगातार वंचित वर्ग के आरक्षण की लड़ाई लड़ रहे हैं, जिसे इस सरकार ने स्वीकृति के बावजूद महज इसलिए दबा रखा है क्योंकि इसे मैंने प्राइवेट मेंबर के तौर पर विधानसभा में पेश किया था।
इससे पहले घनश्याम तिवाड़ी का बाड़ी धौलपुर मार्ग पर जयपुर से लेकर धौलपुर तक 100 से ज़्यादा स्थानों पर भव्य स्वागत हुआ। दौसा, भांडारेज, गढ़मोरा, नादोती, करौली, बिनेगा, बथुआ खो, सर मथुरा, बरौली, आंगई, चेला चोंद और बाड़ी में आमजन ने उन्हें फूल मालाओं से लाद दिया। प्रमोद शर्मा, विप्र संजीव, रामगोपाल हरदेनिया, कैलाश शर्मा, वेद प्रकाश उपाध्याय समेत सैकड़ों की तादात में कार्यकर्ता मौजूद थे।