Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
nokia 7 1 plus specification and features leak -NOKIA 7.1 PLUS के फीचर्स लॉन्च से पहले हुए लीक, देखिये इस फोन के फीचर्स - Sabguru News
होम Business NOKIA 7.1 PLUS के फीचर्स लॉन्च से पहले हुए लीक, देखिये इस फोन के फीचर्स

NOKIA 7.1 PLUS के फीचर्स लॉन्च से पहले हुए लीक, देखिये इस फोन के फीचर्स

0
NOKIA 7.1 PLUS के फीचर्स लॉन्च से पहले हुए लीक, देखिये इस फोन के फीचर्स
nokia 7 1 plus specification and features leak in hindi
nokia 7 1 plus specification and features leak in hindi
nokia 7 1 plus specification and features leak in hindi

पिछले महीने ही नोकिया मोबाइल की मालिकाना हक रखने वाली कंपनी एचएमडी ग्लोबल ने भारतीय बाजार में दो नए नोकिया 6.1 प्लस और नोकिया 5.1 प्लस को उतारा था। कुछ लीक नोकिया 7.1 प्लस के बारे आई और यह भी जानाकरी दी गई कि जल्द ही इस फोन को भी लॉन्च किया जा सकता है। फोन के फोटो और स्पेसिफिकेशन के बारे में अभी थोड़ी जानकारी मिली थी लेकिन अब इस फोन को चीनी सर्टिफिकेशन साइट टेना पर लिस्ट कर दिया गया है। टेना पर नोकिया के इस फोन को टीए—1131 मॉडल नंबर के साथ लिस्ट किया गया है जहां स्पेसिफिकेशन के साथ ही फोन के फोटोग्राफ भी उपलब्ध हैं। स्पेसिफिकेशन देखकर आप अंदाजा लगा सकते हैं कि यह मध्य रेंज का फोन है।

nokia 7 1 plus के फीचर्स 

1.नोकिया 7.1 प्लस में आपको 6.18—इंच की बड़ी स्क्रीन देखने को मिल सकती है।

2.फोन का स्क्रीन रेजल्यूशन फुल एचडी+ (2246×1080 पिक्सल ) है और कंपनी ने 19:9 आसपेक्ट रेशियो वाले आईपीएस एलसीडी डिसप्ले का उपयोग गया है।

3.यह फोन 154.8 × 75.76 × 7.97 डायमेंसन के साथ उपलब्ध है जबकि इसका वजन 185 ग्राम है।

4.यह फोन एंडरॉयड आॅपरेटिंग सिस्टम 8.1 ओरियो पर कार्य करता है और इसमें एंडरॉयड वन इंटीग्रेशन है ऐसे में आप समझ सकते हैं कि जल्द ही इसे 9 पाई का अपडेट भी मिल जाएगा।

5.यह फोन 2.2गीगाहट्र्ज वाले आॅक्टाकोर प्रोसेसर के साथ लिस्ट है।

6.इसे क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 710 चिपसेट पर पेश किया जा सकता है। रैम की जानकारी स्पष्ट है।

7.फोन 4जीबी और 6जीबी रैम के साथ लिस्ट किया गया है जबकि इंटरनल स्टारेज 64जीबी और 128जीबी का है। इसके साथ ही माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट भी है।

8.पावर बैकअप के लिए फोन में 3,400 एमएएच की बैटरी दी गई है।

9.नोकिया 7.1 प्लस में एक सेंसर 12—मेगापिक्सल का है जबकि दूसरा सेंसर 13—मेगापिक्सल का दिया गया है।

10.इसके साथ ही 20—मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी मौजूद है।