नयी दिल्ली । देश का सबसे स्वच्छ सरकारी विश्वविद्यालय हरियाणा का महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय घोषित किया गया है जबकि दूसरे स्थान पर पंजाब का गुरुनानकदेव विश्वविद्यालय है। तीसरा स्थान दिल्ली के लीवर एंड बिलैरी संस्थान को मिला है।
मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावेडकर ने सोमवार को यहाँ अखिल भारतीय स्वच्छता रैंकिंग की घोषणा करते हुए यह जानकारी दी। उन्होंने इसके अलावा निजी विश्वविद्यालय, महिला कालेज एवं तकनीकी संस्थान वर्ग में भी साफ़- सफाई में श्रेष्ठ शैक्षणिक संस्थानों की भी घोषणा की। आवासीय निजी विश्विद्यालयों की श्रेणी में पुणे के सिम्बोसिस इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी को प्रथम, हरियाणा के ओ पी जिंदल यूनिवर्सिटी को दूसरा तथा कर्नाटक के के एल ऍफ़ अकेडमी ऑफ़ हायर एजुकेशन एंड रिसर्च को तीसरा स्थान मिला।
गैर आवासीय विश्वविद्यालयों में आयी टी एम विश्वविद्यालय, छत्तीसगढ़ को प्रथम स्थान, नार्थ कैंप यूनिवर्सिटी गुरुग्राम को दूसरा तथा तीसरा स्थान छत्तीसगढ़ के सी वी रमण विश्वविद्यालय को मिला। कालेज श्रेणी में पहला स्थान चंडीगढ़ के एम सी एम डी ए वी महिला कालेज को मिला जबकि तमिलनाडु के पी एस जी सी एम एस कालेज ऑफ़ आर्ट्स एंड साइंस को दूसरा एवं कर्नाटक के सेंट एलोयसिस कालेज को तीसरा स्थान मिला। गैर आवासीय कालेज की श्रेणी में पहला स्थान प्रशिक्षित कालेज फॉर वीमेन को मिला।
दूसरा स्थान राजस्थान के प्रिंस अकेडमी को तथा तीसरा स्थान भी राजस्थान के प्रिंस शिक्षक प्रशिक्षण संसथान को मिला। तकनीकी संस्थानों एवं विश्वविद्यालयों की आवासीय श्रेणी में पहला स्थान तमिलनाडु के अमृता विश्व विद्यापीठ को मिला, दूसरा स्थान भारतीय प्रोद्यौगिकी संस्थान(आई आई टी) गुवाहाटी एवं तीसरा स्थान अोडिशा के शिक्षा एवं अनुसंधान विश्वविद्यालय को मिला।
तकनीकी आवासीय कालेज की श्रेणी में तमिलनाडु का पनीमलार इंजीनियरिंग साफ़-सफाई में अव्वल रहा जबकि कृष्ण कालेज ऑफ़ इंजीनीयरिंग, दूसरे स्थान पर एवं तीसरे स्थान पर श्रीराम इंस्टीट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी रहा। गैर आवासीय इन्जीयिरंग कालेज की श्रेणी में तमिलनाडु का एसवारी कालेज ऑफ़ इन्जीनियरिंग पहले स्थान पर रहा, दूसरा स्थान उत्तर प्रदेश के क्राइस्ट कालेज ऑफ़ मैनेजमेंट तथा तीसरा स्थान महाराष्ट्र के महात्मा गांधी मिशन मेडिकल कालेज को मिला।