अजमेर। अजमेर शहरी क्षेत्र में विद्युत वितरण व्यवस्था संभाल रही निजी क्षेत्र की कंपनी टाटा पावर के खिलाफ सोमवार को आम उपभोक्ता का गुस्सा फट पडा। बिजली उपभोक्ताओं ने ओवर बिलिंग को लेकर टाटा पावर के हजारीबाग स्थित कार्यालय पर जोरदार प्रदर्शन कर नारेबाजी की।
कुछ उभोक्ताओं का कहना था कि प्रतिमाह उनका औसतन बिजली का बिल दो हजार से तीन हजार के बीच आता था। इस बार यह बिल 5 हजार रुपए से लेकर 50 हजार रुपए तक पहुंच गया।
उपभोक्ताओं का कहना था कि इतनी अधिक बिल राशि आने के पीछे क्या कारण है इस बारे में खुलासा किया जाना चाहिए। मौके पर कोई अधिकारी इस बारे में संतोषजनक जवाब नहीं दे पा रहा था। उनका कहना था कि कंप्यूटर में तकनीकी खामी या साफ्टवेयर में कोई गडबडी हो जाने पर ऐसी संभावना बनती है।
गुस्साए लोगों ने बिलों को नए सिरे से बनाए जाने तथा बिजली के मीटरों की रिडिंग फिर से किए जाने की मांग उठाई।