Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
pm modi speech on 150th Mahatma Gandhi Jayanti - 150वीं जयंती पर बापू को देनी है स्वच्छ भारत की कार्यांजलि : प्रधानमंत्री मोदी - Sabguru News
होम Delhi 150वीं जयंती पर बापू को देनी है स्वच्छ भारत की कार्यांजलि : प्रधानमंत्री मोदी

150वीं जयंती पर बापू को देनी है स्वच्छ भारत की कार्यांजलि : प्रधानमंत्री मोदी

0
150वीं जयंती पर बापू को देनी है स्वच्छ भारत की कार्यांजलि : प्रधानमंत्री मोदी
pm modi speech on 150th Mahatma Gandhi Jayanti
pm modi speech on 150th Mahatma Gandhi Jayanti
pm modi speech on 150th Mahatma Gandhi Jayanti

नयी दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपिता रिपीट राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी को स्वतंत्रता से ज्यादा स्वच्छता प्रिय होने का जिक्र करते हुए मंगलवार को कहा कि उनकी 150वीं जयंती पर उन्हें स्वच्छ तथा स्वस्थ भारत की कार्यांजलि देनी है।

मोदी ने यहाँ राष्ट्रपति भवन में ‘गाँधी एट 150’ के नाम से बापू की 150वीं जयंती वर्ष की शुरुआत और ‘महात्मा गाँधी अंतरराष्ट्रीय स्वच्छता सम्मेलन’ के समापन के संयुक्त कार्यक्रम को संबोधित करते हुये कहा, “बापू का सपना स्वच्छता से संकल्पित था। आजादी की लड़ाई के समय गाँधी जी ने कहा था कि स्वच्छता और स्वतंत्रता में वह स्वच्छता को प्राथमिकता देंगे। सवाल यह है कि महात्मा गाँधी बार-बार स्वच्छता पर इतना जोर क्यों देते थे। सिर्फ इसलिए नहीं कि स्वच्छता से बीमारी नहीं होती, बल्कि इसलिए कि जब हम गंदगी को दूर नहीं करते तो अस्वच्छता हमें परिस्थितियों को स्वीकार करने की प्रवृति की ओर ले जाती है। अस्वच्छता चेतना को जकड़ देती है। बापू का स्वच्छता जनांदोलन जड़ता से चेतनता की ओर ले जाने का प्रयास था।”

प्रधानमंत्री ने कहा कि यह गाँधी जी के विचारों के प्रभाव का ही परिणाम था कि चार वर्ष पहले 15 अगस्त 2014 को लाल किले से उन्होंने दो अक्टूबर 2019 को उनकी 150वीं जयंती तक देश को खुले में शौच से मुक्त करने का अभियान शुरू करने की घोषणा की थी। उन्होंने कहा, “मुझे गर्व है कि मैंने उनके मार्ग पर चलते हुये ‘स्वच्छ भारत’ अभियान को जनांदोलन बना दिया है। महात्मा गाँधी को 150वीं जयंती पर स्वच्छ और स्वस्थ भारत की कार्यांजलि देनी है।”

संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस की मौजूदगी में आयोजित इस कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि स्वच्छता और साफ-सफाई भारतीय परंपरा का हिस्सा रहा है। भारत संयुक्त राष्ट्र के सतत विकास लक्ष्यों (एसडीजी) को हासिल करने की दिशा में तेजी से बढ़ रहा है और स्वच्छता के साथ ही पोषण पर भी जनांदोलन शुरू कर चुका है। उन्होंने श्री गुटेरेस को आश्वस्त किया कि एसडीजी को हासिल करने में भारत की अग्रणी भूमिका होगी।

आज के दिन को संकल्प और संतोष का अवसर बताते हुये श्री मोदी ने कहा “स्वच्छता के क्षेत्र में जो परिणाम आये हैं वह और अधिक करने की प्रेरणा देते हैं। इस अभियान के लिए सरकारी दफ्तरों में बाबूगिरि नहीं सिर्फ गाँधीगिरि दिखी।”

उन्होंने कहा कि चार साल पहले देश में स्वच्छता का स्तर 38 प्रतिशत था वह अब बढ़कर 94 प्रतिशत पर पहुँच चुका है। देश के पाँच लाख से ज्यादा गाँव और 25 राज्य खुले में शौच से मुक्त हो चुके हैं। इन सबका परिणाम यह हुआ है कि वर्ष 2014 में जहाँ दुनिया भर में खुले में शौच करने वाले 60 प्रतिशत लोग भारत में थे अब उनकी संख्या घटकर मात्र 20 प्रतिशत रह गयी है।

उन्होंने दावा किया कि इन चार वर्षों में सिर्फ शौचालय ही नहीं बने हैं, 90 प्रतिशत शौचालयों का नियमित इस्तेमाल भी हो रहा है। जो गाँव खुले में शौच से मुक्त हो चुके हैं वहाँ लोग फिर से पुराने तौर-तरीके न अपना लें इसके लिए उनकी आदत में बदलाव किया जा रहा है। प्रधानमंत्री ने कहा कि अभियान की घोषणा के समय कई लोगों ने कहा था कि इतना पैसा कहाँ से आयेगा। सरकार ने पैसे से ज्यादा इस सामाजिक बदलाव को प्राथमिकता दी। स्वच्छ भारत अभियान के कारण गाँवों में बीमारियाँ कम हो गयी हैं, इलाज पर लोगों का खर्च कम हो गया है। करोड़ों भारतवासियों ने इस अभियान को आशा का प्रतीक बना दिया है।

उन्होंने कहा कि चार दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय स्वच्छता सम्मेलन के बाद दिल्ली घोषणापत्र में चार ‘पी’ का मंत्र निकलकर सामने आया है। ये मंत्र हैं – पॉलिटिकल लीडरशिप (राजनीतिक नेतृत्व), पब्लिक फंडिंग (जन वित्त पोषण), पार्टनरशिप (सहभागिता) और पीपुल्स पार्टिशिपेशन (जनभागीदारी)।

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा कि स्वच्छता गाँधी जी के लिए कोई कार्यक्रम नहीं था। यह उनका स्वभाव था, उनकी आदत थी। जब स्वच्छता आदत बन जाती है तब गंदगी साफ करने के लिए व्यक्ति किसी का इंतजार नहीं करता। उन्होंने कहा कि ‘स्वच्छ भारत’ अभियान इसलिए सफल हो सका क्योंकि यह सरकारी कार्यक्रम नहीं जनांदोलन बना।

पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री उमा भारती ने कहा कि ‘स्वच्छ भारत’ अभियान एसडीजी के छठे लक्ष्य की दिशा में महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है। उन्होंने सम्मेलन को सफल बताया। सम्मेलन में 68 देशों से 200 से ज्यादा प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। इनमें 54 देशों में मंत्री भी शामिल थे।

आवास एवं शहरी मामलों के मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि एसडीजी इसलिए हासिल किया जा सकेगा क्योंकि भारत इन लक्ष्यों को पूरा करेगा। कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रपिता पर सात वृत्ताकार डाक टिकट जारी किये गये। साथ ही विभिन्न श्रेणियों में पुरस्कार प्रदान किये गये। इसके अलावा गाँधी जी के प्रिय भजन “वैष्णव जन तो तेने कहिये” को 41 देशों के गायकों की आवाज में समेटे हुये एक सीडी जारी की गयी।