Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
India and West Indies cricket relations 70 years complete - भारत और वेस्टइंडीज़ के क्रिकेट संबंधों के 70 वर्ष पूरे - Sabguru News
होम Sports Cricket भारत और वेस्टइंडीज़ के क्रिकेट संबंधों के 70 वर्ष पूरे

भारत और वेस्टइंडीज़ के क्रिकेट संबंधों के 70 वर्ष पूरे

0
भारत और वेस्टइंडीज़ के क्रिकेट संबंधों के 70 वर्ष पूरे
India and West Indies cricket relations 70 years complete
India and West Indies cricket relations 70 years complete
India and West Indies cricket relations 70 years complete

राजकोट । भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच टेस्ट क्रिकेट संबंधों के 70 वर्ष पूरे होने जा रहे हैं। भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच क्रिकेट संबंधों की शुरूआत भारत की आजादी के बाद 1948 में हुई थी जब वेस्टइंडीज़ ने पांच टेस्ट मैचों की सीरीज़ के लिये नवंबर में भारत का दौरा किया था। भारत का क्रिकेट सफर 1932 में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ से शुरू हुआ था जिसके बाद अगली तीन सीरीज़ भी इंग्लैंड के खिलाफ खेली गयीं।

भारत ने 1947-48 में आस्ट्रेलिया से पांच मैचों की सीरीज़ खेली। इसके बाद वेस्टइंडीज़ ने 1948-49 में भारत का दौरा किया और पांच टेस्टों की सीरीज़ 1-0 से जीती। भारत ने आखिरी बार 2016 में वेस्टइंडीज़ में चार टेस्टों की सीरीज़ खेली थी और इसे विराट कोहली की कप्तानी में 2-0 से जीता था। विराट की कप्तानी में भारत वेस्टइंडीज़ की दो टेस्टों के लिये मेजबानी करने जा रहा है जिसका पहला टेस्ट राजकोट में चार अक्टूबर से शुरू होगा। भारत ने वेस्टइंडीज़ के खिलाफ अब तक 94 टेस्ट खेले हैं जिनमें से उसने 18 जीते हैं, 30 हारे हैं और 46 में कोई परिणाम नहीं निकला है।

भारत ने अपने टेस्ट इतिहास में सर्वाधिक 122 टेस्ट इंग्लैंड के खिलाफ खेले हैं और इसके बाद आस्ट्रेलिया तथा वेस्टइंडीज़ का नंबर है जिनके खिलाफ उसने 94-94 टेस्ट खेले हैं। राजकोट के मैदान में अब तक एक टेस्ट खेला गया है और 2016 नवंबर में इंग्लैंड के खिलाफ खेला गया यह टेस्ट ड्रॉ छूटा था। वेस्टइंडीज़ ने 2013-14 में भारत का दौरा किया था और दो मैचों की सीरीज़ 0-2 से गंवायी थी। इससे पहले 2011-12 में भी भारत ने वेस्टइंडीज़ को तीन मैचों की सीरीज़ में 2-0 से हराया था जबकि 2011 में भारत ने वेस्टइंडीज़ में जाकर तीन मैचों की सीरीज़ 1-0 से जीती थी।