Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
body pain and swelling solution hindi - जानिए शरीर में हो रही हर एक सूजन का इलाज - Sabguru News
होम Headlines जानिए शरीर में हो रही हर एक सूजन का इलाज

जानिए शरीर में हो रही हर एक सूजन का इलाज

0
जानिए शरीर में हो रही हर एक सूजन का इलाज

all type of pain and swelling solution, जानिए शरीर में हो रही हर एक सूजन का इलाज:-

जानिए शरीर में हो यही अलग अलग जगह पर होने वाली सूजन के उपाए ऐसे में आखिर आप क्या कर सकते है जिससे आपको राहत मिले।

सवाल : अंडकोष में दर्द और सूजन होने पर क्या करें ?

जवाब : अंडकोष को किसी भी दबाव से बचाये और नमक का सेक करे इससे आपको काफी आराम मिलेगा।

सवाल : दांत दाढ़ में मांस की सूजन का उपचार

जवाब : गर्म तवे पर सूती कपड़ा गर्म करके सेक करें इससे आराम मिलेगा।

सवाल : सूजन के लिए जूता या चपप्ल होती है ?

जवाब : पैरों में दर्द व सूझन से निजाद के लिए एक्यूप्रेशर की चप्पल आती है इसे पहनने से आराम मिलता है।

सवाल : जबड़े के एक तरफ व होठ पर कभी कभी सूजन के कारण

जवाब : कभी कभी एक तरफ सर रखकर सोने से ऐसा हो जाता है जब रक्त का स्त्राव सही से नहीं हो पता ऐसे में किसी सूती कपडे से गर्म पानी की या नमक का सेक करें।

सवाल : जानिए जब मुंह में चोट लग जाये होंठ सूज गया हो व खून आने लगे तो क्या करें ?

जवाब : मुँह में चोट लगने के बाद जो खून आता है उसे रोकने के लिए आप शक़्कर को अपने मुँह में भर ले इससे आपका रक्त शक़्कर सोख लेगी और खून निकलने वाला घाव भी भरने लगेगा।

सवाल : गर्भाशय में सूझन के उपचार :-

जवाब : ऐसे में आप मसाला बिलकुल ना  खाये और चिकित्सक से संपर्क करिये।

सवाल : लीवर की सुझान में क्या करना चाहिए ?

जवाब : योगा करें, शराब से परहेज करें व चिकित्सक से संपर्क करें।