Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Sabarimala temple open for women of all ages, rules supreme court-टीबीए ने महिलाओं के लिए खोले सबरीमाला के गेट - Sabguru News
होम Headlines टीबीए ने महिलाओं के लिए खोले सबरीमाला के गेट

टीबीए ने महिलाओं के लिए खोले सबरीमाला के गेट

0
टीबीए ने महिलाओं के लिए खोले सबरीमाला के गेट
Sabarimala temple open for women of all ages, rules supreme court
Sabarimala temple open for women of all ages, rules supreme court
Sabarimala temple open for women of all ages, rules supreme court

तिरुवनंतपुर। केरल में मंदिरों की प्रशासनिक निकाय त्रावणकोर देवस्वोम बोर्ड ने सबरीमाला के भगवान अय्यापा मंदिर में हर उम्र की महिलाओं के प्रवेश को लेकर सुप्रीमकोर्ट के फैसले को लागू करने का बुधवार को फैसला लिया।

टीबीए अध्यक्ष ए पदमकुमार ने बताया कि बोर्ड सर्वोच्च न्यायालय के फैसले के खिलाफ पुनर्विचार याचिका दाखिल नहीं करेगा। बोर्ड आने वाले त्योहारों के दिनों में महिला श्रद्धालुओं के लिए निलक्कल, पम्पा और सबरीमाला में जरूरी सुविधाओं विशेष रूप से विश्राम गृह, शौचालय और स्नान घर की ‌व्यवस्था करेगा। उन्होंने बताया कि टीडीबी के सदस्यों और शीर्ष अधिकारियों की बैठक में इस संबंध में निर्णय लिया गया।

उल्लेखनीय है कि विभिन्न हिंदू संगठनों के निरंतर विरोध प्रदर्शनों को देखते हुए मीडिया रिपोर्टों में कयास लगाये जा रह थे कि बोर्ड उच्चतम न्यायालय के फैसले के खिलाफ पुनर्विचार याचिका दाखिल कर सकता है, लेकिन टीबीए अध्यक्ष पदमकुमार ने पुनर्विचार याचिका दाखिल करने से इंकार कर दिया है।

केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन पहले ही स्पष्ट कर चुके है कि सर्वोच्च न्यायाल के फैसले के खिलाफ पुनर्विचार याचिका दाखिल करने की सरकार की कोई योजना नहीं है।