Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Canada withdraws mand citizenship from Myanmar's leader - कनाडा ने म्यांमार की नेता की से मानद नागरिकता वापस ली - Sabguru News
होम World Other World News कनाडा ने म्यांमार की नेता की से मानद नागरिकता वापस ली

कनाडा ने म्यांमार की नेता की से मानद नागरिकता वापस ली

0
कनाडा ने म्यांमार की नेता की से मानद नागरिकता वापस ली
Canada withdraws mand citizenship from Myanmar's leader
Canada withdraws mand citizenship from Myanmar's leader
Canada withdraws mand citizenship from Myanmar’s leader

ओटावा । कनाडा ने म्यांमार की नेता आंग सान सू की को सम्मानपूर्वक प्रदान की गयी कनाडा की मानद नागरिकता को वापस ले लिया है।

फाइनेंनसियल टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार कनाडा ने यह कदम सुश्री सू की के उनकी सेना द्वारा रोहिंग्या पर दमनात्मक कार्रवाई से इन्कार किये जाने के बाद उठाया है। श्री सू की इस मानद सम्मान को गंवाने वाली पहली व्यक्ति बन गयी है।

कनाडा की सीनेट ने सू की को दिए गए प्रतीकात्मक सम्मान के लिए नागरिकता रद्द करने के लिए सर्वसम्मति से मतदान किया। पिछले सप्ताह हाउस ऑफ कॉमन्स में भी इस संबंध में सर्वसम्मति से मतदान कर यह निर्णय पारित किया था।

कनाडा के दोनों सदनों ने सितम्बर में पारित प्रस्ताव में रोहिंग्या के खिलाफ हिंसा को ‘नरसंहार’ करार दिया था। म्यांमार में सेना की दमनात्मक कार्रवाई पिछले वर्ष शुरू हुई थी और सात लाख रोहिंग्या को पड़ोसी देश बंगलादेश भागने पर विवश होना पड़ा था। कनाडा ने सुश्री सू की को वर्ष 2007 में यह मानद नागरिकता प्रदान की थी।