अलवर। राजस्थान में अलवर रेलवे स्टेशन पर पटरी में दरार आ जाने से बड़ा हादसा टल गया। इस दरार का पता उस वक्त लगा जब जयपुर से दिल्ली जाने वाली आश्रम एक्सप्रेस प्लेटफॉर्म नंबर 1 से निकल चुकी थी और उसके बाद इंटरसिटी एक्सप्रेस को आना था।
जैसे ही इस दरार का पता चला तो रेलवे अधिकारियों में हड़कंप मच गया और इंटरसिटी एक्सप्रेस को आउटर पर रोक दिया गया। उसके बाद रेलवे के इंजीनियर मौके पर पहुंचे और पटरी की मरम्मत कर करीब डेढ घंटे बाद जयपुर से दिल्ली जाने वाली ट्रेनों को 20 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से निकाला गया।
रेलवे अधिकारियों के अनुसार पटरी टूटने का पता आश्रम एक्सप्रेस के निकल जाने के बाद सुबह 7:25 बजे लगा। उन्होंने बताया कि पटरी टूटने के कारणों का अभी पता नहीं चला है लेकिन माना जा रहा है कि मौसम में बदलाव के कारण हल्की ठंड बढ़ने से पटरी में दरार आई है।
इंजीनियरों की टीम जयपुर से दिल्ली जाने वाली ट्रेनों के निकलने के बाद इस पटरी को बदलने का काम करेगी। दरार के कारण जयपुर से दिल्ली जाने वाली कई ट्रेनें करीब डेढ़ से 2 घंटा देरी से चल रही है जिससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।