Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Arun Jaitley announce Petrol and diesel cheaper by 2.5per liter - ढाई रुपये प्रति लीटर सस्ता होगा पेट्रोल-डीजल : अरुण जेटली - Sabguru News
होम Business ढाई रुपये प्रति लीटर सस्ता होगा पेट्रोल-डीजल : अरुण जेटली

ढाई रुपये प्रति लीटर सस्ता होगा पेट्रोल-डीजल : अरुण जेटली

0
ढाई रुपये प्रति लीटर सस्ता होगा पेट्रोल-डीजल : अरुण जेटली
Petrol and diesel prices stable today
Arun Jaitley announce Petrol and diesel cheaper by 2.5per liter
Arun Jaitley announce Petrol and diesel cheaper by 2.5per liter

नयी दिल्ली । सरकार ने पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दाम पर लगाम लगाने और उपभोक्ताओं को राहत पहुंचाने के उद्देश्य से गुरुवार को पेट्रोल और डीजल के उत्पाद शुल्क में डेढ़ रुपये प्रति लीटर की कटौती करने की घोषणा की। इसके अलावा तेल कंपनियां भी एक रुपये प्रति लीटर दाम घटायेंगी जिससे उपभोक्ताओं को प्रति लीटर 2.50 रुपये की राहत मिलेगी।

वित्त मंत्री अरुण जेटली ने यहां संवाददाता सम्मेलन में यह घोषणा करते हुये कहा कि इससे पेट्रोल और डीजल के दाम ढाई रुपये प्रति लीटर कम हो जायेंगे। श्री जेटली ने कहा कि कल लंदन के ब्रेंट क्रूड का वायदा 86 डॉलर प्रति बैरल के पार चला गया था और अमेरिका में ब्याज दर भी बढ़कर 3.2 प्रतिशत हो गया है, जो सात साल का उच्चतम स्तर है। इससे वैश्विक बाजार और विनिमय दर पर असर पड़ा है। इन सबका प्रभाव यह हुआ कि अमेरिका में फिर से डॉलर का निवेश बढ़ गया है।

वित्त मंत्री ने कहा कि हमें वित्तीय घाटा पर असर डाले बिना स्थिति के अनुसार प्रतिक्रिया और राहत देनी होगी। उन्होंने कहा कि तेल विपणन कंपनियों को विदेशी बाजार से तेल बांड के जरिये 10 अरब डॉलर जुटाने की अनुमति दी गयी है। उन्होंने कहा कि सरकार ने उधारी जुटाने में 70 हजार करोड़ रुपये की कमी करते हुये तेल विपणन कंपनियों को यह अनुमति दी है। इसके साथ ही सरकार ने आयात कम करने के लिए कई कदम उठाये हैं। इसके साथ मसाला बांड के जरिये राशि जुटाने की प्रक्रिया को लचीला बनाया गया है। इन सब वृहद आर्थिक कारकों से अर्थव्यवस्था में अस्थायीत्व देखने को मिलेगा। वित्त मंत्री ने राज्यों से कर में कटौती के लिए कहे जाने के बारे में पूछे जाने पर कहा कि इसके लिए सीधे राज्यों से नहीं कहा जा सकता है लेकिन इसको लेकर वह राज्यों को पत्र लिखेंगे।