Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
samsung galaxy a9 quad features specifications in hindi - SAMSUNG GALAXY A9 11 अक्टूबर को होगा लॉन्च, देखिये फीचर्स - Sabguru News
होम Business SAMSUNG GALAXY A9 11 अक्टूबर को होगा लॉन्च, देखिये फीचर्स

SAMSUNG GALAXY A9 11 अक्टूबर को होगा लॉन्च, देखिये फीचर्स

0
SAMSUNG GALAXY A9 11 अक्टूबर को होगा लॉन्च, देखिये फीचर्स
samsung galaxy a9 quad features specifications in hindi
samsung galaxy a9 quad features specifications in hindi
samsung galaxy a9 quad features specifications in hindi

सैमसंग ने पिछले महीने एक ट्वीट किया था, जिसमें लिखा था कि कंपनी 11 अक्टूबर को बेहद बड़ी अनाउंमेंट करने वाली है। इस ट्वीट में कंपनी ने ‘4एक्स’ लिखा था जिससे पता लगा था कि सैमसंग का यह आगामी स्मार्टफोन 4 कैमरा सेंसर वाला होगा। सैमसंग ने बता दिया है कि कंपनी 11 अक्टूबर को अपनी ‘ए सीरीज़’ के तहत फोन लॉन्च करेगी और यह स्मार्टफोन गैलेक्सी ए9 होगा। वहीं आज एक ताजा लीक में सैमसंग गैलेक्सी ए9 की स्पेसिफिकेशन्स से भी पर्दा उठ गया है।

samsung galaxy a9 के फीचर्स

1.फोन के बैक पैनल पर 4 कैमरा सेंसर दिए जाएंगे।

2.इस फोन में एफ/1.7 अपर्चर वाला 24-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा होगा

3. एफ/2.2 अपर्चर वाला 5-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर, एफ/2.4 अपर्चर वाला 8-मेगापिक्सल का वाइड एंगल लेंस और 10-मेगापिक्सल का आॅप्टिकल ज़ूम लेंस दिया जाएगा।

4.सैमसंग यह पहले ही बता चुकी है कि गैलेक्सी ए9 में क्वालकॉम का स्नैपड्रैगन 710 चिपसेट मौजूद होगा।

5.गैलेक्सी ए9 6.28-इंच की फुलएचडी+ एमोलेड डिसप्ले पर पेश किया जा सकता है जिसमें बेहद ही हल्के बेजल्स दिए जाएंगे।

6.इस फोन को 6जीबी रैम मैमोरी पर पेश किया जा सकता है जो 128जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करेगा।

7.रियल पैनल पर 4 बैक कैमरा होने के साथ ही कंपनी सेल्फी के लिए इस फोन को एफ/1.7 अपर्चर वाले 8-मेगापिक्सल के फ्रंट कैमरा के साथ लॉन्च कर सकती है।

8.पावर बैकअप के लिए इस फोन में क्विक चार्ज सपोर्ट वाली 3720एमएएच की बैटरी दी जा सकती है।