राजकोट । भारतीय कप्तान विराट कोहली जिस भी मैच में उतरते हैं उनके नाम कोई न कोई रिकार्ड दर्ज होना अब अनिवार्य सा हो गया है, इसी क्रम को बरकरार रखते हुये उन्होंने वेस्टइंडीज़ के खिलाफ सबसे तेज़ 24 शतक लगाने की सर डॉन ब्रैडमैन के बाद दूसरे बल्लेबाज़ बनने की उपलब्धि अपने नाम कर ली है।
भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच यहां सौराष्ट्र क्रिकेट संघ स्टेडियम में पहले क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन शुक्रवार को भारत की पहली पारी में उन्होंने लंच से पूर्व अपने 100 रन पूरे कर लिये। एशिया कप में विश्राम के बाद पूरी ऊर्जा के साथ भारतीय टीम में लौट रहे स्टार बल्लेबाज़ ने अपने करियर के 72वें टेस्ट की 123वीं पारी में यह उपलब्धि दर्ज की।
विराट दूसरे बल्लेबाज़ हैं जिन्होंने सबसे तेज़ 24 टेस्ट शतक पूरे किये हैं। इस सूची में उनसे आगे आस्ट्रेलिया के महान बल्लेबाज़ सर डॉन ब्रैडमैन ही हैं जिन्होंने केवल 66 पारियाें में 24 शतक बनाये थे। विराट ने मैच में लगातार दूसरे दिन बल्लेबाज़ी करते हुये कुल 230 गेंदों में 10 चौकों की मदद से 139 रन बनाये। विराट को शर्मन लुईस ने आउट किया।
29 वर्षीय क्रिकेटर विराट भारत में सबसे तेज़ 3000 रन बनाने के मामले में चेतेश्वर पुजारा के साथ संयुक्त स्थान पर हैं। पुजारा पहले दिन 86 रन पर आउट हो गये थे। विराट ने साथ ही एक कैलेंडर वर्ष में अपने 1000 रन भी पूरे कर लिये हैं।
विराट भारतीय खिलाड़ियों में सर्वाधिक टेस्ट रन बनाने की सर्वकालिक सूची में फिलहाल आठवें नंबर पर हैं। महान बल्लेबाज़ सचिन तेंदुलकर 15921 रनों के साथ शीर्ष पर हैं। उनके बाद राहुल द्रविड़(13265), सुनील गावस्कर(10122), वीवीएस लक्ष्मण(8781), वीरेंद्र सहवाग(8503), सौरभ गांगुली(7212), दिलीप वेंगसरकर (6868) हैं।