अजमेर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की शनिवार को कायड विश्राम स्थली पर होने वाली आमसभा के स्थल का जायजा लेने मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे शुक्रवार शाम अचानक अजमेर पहुंची। उन्होंने सभा स्थल का दौरा कर की गई तैयारियों पर संतोष जताया तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
पीएम मोदी राजस्थान गौरव यात्रा के समापन अवसर पर शनिवार सुबह 11 बजे आमसभा को संबोधित करेंगे। विधानसभा चुनावों में मद्देनजर भाजपा मोदी की इस आम सभा को ऐतिहासिक बनाने में कोई कोर कसर नहीं छोड रही। पार्टी के मंत्री, विधायक, संगठन के पदाधिकारी समेत पार्टी के हजारों कार्यकर्ता अधिकाधिक संख्या में आमजन को सभा में जुटाने की कवायद में लगे रहे है।
पार्टी की आईटी विंग सोशल मीडिया के जरिए इस आमसभा में आने के लिए लोगों को प्रेरित कर रही है। सभा स्थल पर विशाल पांडाल लगाया गया है। महिलाओं व पुरुषों के बैठने की अलग अलग व्यवस्था की गई है। सभा स्थल पर कडी सुरक्षा व्यवस्था की गई है।
देर शाम प्रदेशाध्यक्ष मदनलाल सैनी ने स्वामी कॉम्पलेक्स में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान पीएम मोदी के दौरे के बारे में मीडिया को जानकारी दी। इस मौके पर प्रदेश प्रभारी अविनाश राय खन्ना, प्रदेश महामंत्री वीरमदेव सिंह राठौड, ओंकार सिंह लखावत, बीजेपी शहर अध्यक्ष अरविंद यादव, देहात अध्यक्ष प्रो बीपी सारस्वत, प्रदेश मीडिया प्रभारी विमल कटियार व नीरज जैन मौजूद रहे।
प्रशासनिक स्तर पर व्यवस्थाओं की समीक्षा
संभागीय आयुक्त एलएन मीणा तथा कलक्टर आरती डोगरा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रस्तावित अजमेर यात्रा के लिए व्यवस्थाओं की समीक्षा की। उन्होंने कायड़ विश्राम स्थली एवं हैलिपेड की सुरक्षा एवं अन्य व्यवस्थाओं को चाक चोबंद करने के लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए।