Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
VVPat machine used with EVMs in Rajasthan - राजस्थान में ईवीएम के साथ होगा वीवीपैट मशीन का उपयोग - Sabguru News
होम Rajasthan Jaipur राजस्थान में ईवीएम के साथ होगा वीवीपैट मशीन का उपयोग

राजस्थान में ईवीएम के साथ होगा वीवीपैट मशीन का उपयोग

0
राजस्थान में ईवीएम के साथ होगा वीवीपैट मशीन का उपयोग
VVPat machine used with EVMs in Rajasthan
VVPat machine used with EVMs in Rajasthan
VVPat machine used with EVMs in Rajasthan

जयपुर । राजस्थान में आगामी विधानसभा आम चुनाव में पहली बार मतदान में इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन के साथ वोटर वेरीफाएबल पेपर ऑडिट ट्रेल (वीवीपैट) का इस्तेमाल किया जायेगा जिससे मतदाताओं को अपने मतदान की सही होने की पुष्टि हो सकेगी।

निर्वाचन विभाग के अनुसार आगामी विधानसभा चुनाव में सभी मतदान केन्द्रों पर इसका इस्तेमाल किया जायेगा। वीवीपैट एक स्वतंत्र प्रिंटर प्रणाली है जिसे ईवीएम से जोड़कर मतदान कराया जाता हैं जिससे मतदाताओं को अपना मतदान सही होने की पुष्टि करने में मदद मिलेगी। विभाग ने स्पष्ट किया है कि वीवीपैट मशीन से मतदान करने के बाद कोई पर्ची नहीं निकलेगी, मतदाता एक पारदर्शी स्क्रीन के पीछे पर्ची सात सैकण्ड तक दिखने के बाद वीवीपैट के मुहरबंद डिब्बे में चली जायेगी। इसमें इस्तेमाल किये जाने वाले थर्मल पेपर पर छपी हुई जानकारी पांच साल से भी अधिक समय तक पठनीय रहती है।

देश में वीवीपैट मशीनों का इस्तेमाल अब तक 933 राज्य विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों और 18 संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों में हुए चुनाव में किया जा चुका है। इसका इस्तेमाल गोवा, हमाचल प्रदेश, गुजरात, मेघालय, नगालैंड, त्रिपुरा और कर्नाटक में हुए पिछले विधानसभा चुनाव में किया गया।