इस्लामाबाद। पाकिस्तान की सुप्रीम कोर्ट ने ईश निंदा के आरोप में मौत की सजा पायी ईसाई महिला आसिया बीबी मामले में अंतिम अपील की सुनवायी के लिए तीन सदस्यीय पीठ का गठन किया है।
सुप्रीम कोर्ट की मुख्य न्यायाधीश मियां साकिब निसार, आसिफ सईद खोसा और मजार अहमद खान मियांखेल की तीन सदस्यीय पीठ सोमवार को इस मामले की सुनवायी करके आसिया बीबी की किस्मत का फैसला करेगी।
आसिया बीबी पर एक मुस्लिम महिला के साथ एक कटोरा पानी को लेकर हुए झगड़े में मोहम्मद साहब की अपमान करने का आरोप है। इसके लिए आसिया बीबी को वर्ष 2010 में मौत की सजा सुनायी जा चुकी है।
ईश निंदा का यह मामला लंबे समय से दुनियाभर में बहस का मुद्दा बना हुआ है। कई अंतरराष्ट्रीय मानवतावादी संगठन आसिया बीबी की तुरंत रिहाई की मांग कर चुके हैं। आसिया बीबी के पक्ष में आवाज उठाने वाले पंजाब प्रांत के पूर्व गर्वनर सलमान तासीर की वर्ष 2011 में इस्लामाबाद में दिनदहाड़े हत्या कर दी गयी थी।