Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
habit of sitting on your feet - पैर मोड़कर बैठने से हो सकती है ये बीमारिया - Sabguru News
होम Lifestyle पैर मोड़कर बैठने से हो सकती है ये बीमारिया

पैर मोड़कर बैठने से हो सकती है ये बीमारिया

0
पैर मोड़कर बैठने से हो सकती है ये बीमारिया
habit of sitting on your feet
habit of sitting on your feet
habit of sitting on your feet

आपके उठने बैठने के तरीके से आपकी सेहत पर काफी असर पड़ता है। अधिकतर अपने देखा होगा की अनेक लोग पैरों को क्रॉस करके बढ़ते है। कुछ लोग आराम के लिए भी ऐसे बैठते है। परन्तु ये आराम आपकी सेहत के लिए काफी बुरा प्रभाव पड़ता है। आज हम आपको बताते है कि पैरों को क्रॉस करके बैठने से आप किस तरह की बीमारियों हो सकती है।

# ज्यादा समय तक पैरों को क्रॉस करके बैठने से आपकी नसों पर बुरा प्रभाव पड़ता हैं जिसकी वजह से रक्त का प्रवाह काम हो जाता हैं। जिसकी वजह से दिल पर बुरा असर पड़ता हैं।
# पैरों को क्रॉस करके बैठने से आपकी गर्दन, पीठ और पैरों की नसों के लिए नुकसानदायक हैं।
# पैरों को मोडक़र लगतार बैठने पर नसों पर अधिक प्रभाव पड़ता हैं। आपके पैरों की नसें क्षतिग्रस्त हो जाता हैं।