Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
bharat vikas parishad rashtriya samuh gaan pratiyogita in ajmer-भारत विकास परिषद : अजमेर में राष्ट्रीय समूहगान प्रतियोगिता - Sabguru News
होम Rajasthan Ajmer भारत विकास परिषद : अजमेर में राष्ट्रीय समूहगान प्रतियोगिता

भारत विकास परिषद : अजमेर में राष्ट्रीय समूहगान प्रतियोगिता

0
भारत विकास परिषद : अजमेर में राष्ट्रीय समूहगान प्रतियोगिता

अजमेर। भारत विकास परिषद मध्य भारत राजस्थान प्रांत की ओर से रविवार को माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के सभागार में राष्ट्रीय प्रकल्प समूहगान प्रतियोगिता आयोजित की गई।

प्रतियोगिता में 19 टीमों ने भाग लिया। कोटी कोटी कंठो ने गया…, क्रान्ति की मशाल… जैसे देशभक्ति के गीतों से सभागार गूंज उठा। भारत विकास परिषद की अजमेर शाखा के सन्दीप गोयल ने बताया कि प्रतियोगिता का आयोजन संस्था में सक्रिय रूप से कार्यकर रही अजमेर की तीनों शाखाओं अजमेर युवा, मुख्य और आदर्श की ओर से किया गया।

इससे पहले कार्यक्रम का आगाज भारत माता और स्वामी विवेकनन्द के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। समूह गान प्रतियोगिता के प्रांतीय प्रकल्प प्रभारी एस चचानी ने प्रतियोगिता के नियमों से अवगत कराया। प्रतियोगिता में निर्णायक के रूप में अनीता सिंह, विनीता और राजीव अग्रवाल का सहयोग रहा।

लोकगीत संस्कृत समूह गान और हिंदी समूह गान में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यालयों की टीमों को सम्मानित किया गया। हिंदी समूह गान और संस्कृत समूह गान में संयुक्त रूप से विजेता रही भीलवाड़ा की सेंट्रल अकेडमी स्कूल की टीम रीजनल स्तर पर होने वाले कार्यक्रम में प्रांत का प्रतिनिधित्व करेगी।

कार्यक्रम में तरुण मीनवत, अनुज गर्ग, देवेन्द्र गर्ग, पंकज गर्ग, योगेश खन्डेलवाल, मुकुन
सिंह राठोड, रामचंद्र शर्मा, पियूष गुप्ता, राधेश्याम वर्मा, सन्दीप गोयल, विभोर गर्ग, अंशुम अग्रवाल, अर्पिता गोयल, तनु गोयल, दीपिका खंडेलवाल, बबीता गर्ग, मनीषा गर्ग, कल्पना टाक, घनश्याम अग्रवाल, लोकेश बंसल, विकास पालीवाल सहित सभी सद्स्य उपस्थित रहे।संचालन दिलिप पारीक और सुमीत टाक ने किया। धन्यवाद प्रांतीय अध्यक्ष दिनेश कोगटा ने
ज्ञापित किया।