हाेंडूरास। मध्य अमेरिका में पिछले कईं दिनों से जारी भारी बारिश के चलते 12 लोगों की मौत हो गई है और संपत्ति को भी काफी नुकसान हुआ है।
मध्य अमेरिका में गुआटेमाला से कोस्टा रिका के बीच गुुरूवार को जोरदार बारिश शुरू हुई थी अौर इसकी वजह से कईं स्थानाें पर भूस्खलन तथा अचानक बाढ़ के चलते 12 लोगों की मौत हाे गई है।
बारिश के चलते मकानों और खड़ी फसलों को नुकसान हुआ है और हजारों लोगाें को अस्थायी शिविरों में जाना पड़ा है
दक्षिणी होंडूूरास में कम से कम 260 मकान तबाह हो गए हैं और छह हजार से अधिक लोगों को सुुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया है। सोमवार को राष्ट्रव्यापी अवकाश की घोषणा की गई है।