अजमेर। विधानसभा आम चुनाव 2018 के लिए कलेक्ट्रेट में 24 घण्टे कार्यरत रहने वाले नियंत्रण केन्द्र की स्थापना की गई है।
जिला निर्वाचन अधिकारी आरती डोगरा ने बताया कि विधानसभा आम चनाव 2018 के दौरान मतदाताओं के लिए सुविधा उपलब्ध कराने, अभाव अभियोगों का नियमित पंजीकरण – निराकरण तथा आचार संहिता की पालना के प्रयोजनार्थ बहुउद्देशीय नियंत्रण कक्ष कलेक्ट्रेट में स्थापित किया गया है।
यह नियंत्रण कक्ष चुनाव प्रक्रिया सम्पन्न होने तक 24 घण्टे कार्यरत रहेगा। नियंत्रण कक्ष के टेलिफोन नम्बर 0145- 2620219 हैं। नियंत्रण केन्द्र के प्रभारी अजमेर विकास प्राधिकरण के उपायुक्त अशोक कुमार चतुर्थ तथा अतिरिक्त प्रभारी अधिकारी अजमेर विकास प्राधिकरण की भूमि अवाप्ति अधिकारी अंजना सेहरावत को नियुक्त किया गया है।
जिले में समस्त रिटर्निंग ऑफिसर्स द्वारा भी उप नियंत्रण कक्ष स्थापित किए जाएंगे। इसी प्रकार निर्वाचन विभाग द्वारा जयुपर में राज्य स्तरीय नियंत्रण कक्ष खाद्य भवन प्रथम तल कमरा नम्बर 7125 शासन सचिवालय में स्थपित किया गया है। इसके टेलिफोन नम्बर 0141- 2227550 पर भी सम्पर्क किया जा सकता है।