Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Government will create separate directorate for parcel - पार्सल के लिए अलग निदेशालय बनायेगी सरकार - Sabguru News
होम Business पार्सल के लिए अलग निदेशालय बनायेगी सरकार

पार्सल के लिए अलग निदेशालय बनायेगी सरकार

0
पार्सल के लिए अलग निदेशालय बनायेगी सरकार
Government will create separate directorate for parcel
Government will create separate directorate for parcel
Government will create separate directorate for parcel

नयी दिल्ली । सरकार ने पार्सल के कारोबार में भारतीय डाक की हिस्सेदारी बढ़ाने के लिए डाक विभाग के तहत एक अलग पार्सल निदेशालय बनाने का फैसला किया है।

संचार मंत्री मनोज सिन्हा ने आज विश्व डाक दिवस पर यहाँ आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में कहा “हम (डाक) विभाग में एक नया पार्सल निदेशालय बनायेंगे जिसका फोकस पूरी तरह पार्सल कारोबार पर होगा। उसका उद्देश्य अगले दो साल में इस कारोबार में विभाग की हिस्सेदारी मौजूदा तीन प्रतिशत से बढ़ाकर 10 प्रतिशत करना है।”

उन्होंने कहा कि इस साल का विश्व डाक दिवस इसलिए खास है कि भारतीय डाक ने डिजिटल बैंकिंग तथा सरकार सेवाओं को घर-घर पहुँचाने की दिशा में अपनी अद्वितीय पहुँच और लोगों में इसके प्रति भरोसे का इस्तेमाल किया है। उसने पासपोर्ट सेवा केंद्र से वंचित हर लोकसभा क्षेत्र में पासपोर्ट सेवा देने के लिए विदेश मंत्रालय के साथ भी समझौता किया है।

मंत्री ने कहा कि डाक विभाग के कर्मचारियों में दुबारा उत्साह भरने के लिए ‘मेघदूत पुरस्कार’ फिर से शुरू किये जायेंगे। यह पुरस्कार अच्छा प्रदर्शन करने वाले कर्मचारियों को दिया जाता था। इस मौके पर उन्होंने भारतीय डाक विभाग पर एक पुस्तक का भी विमोचन किया।