Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Farakka Express train accident in Rae Bareli - रायबरेली में न्यू फरक्का एक्सप्रेस ट्रेन बेपटरी, 7 की मौत 34 घायल - Sabguru News
होम Breaking रायबरेली में न्यू फरक्का एक्सप्रेस ट्रेन बेपटरी, 7 की मौत 34 घायल

रायबरेली में न्यू फरक्का एक्सप्रेस ट्रेन बेपटरी, 7 की मौत 34 घायल

0
रायबरेली में न्यू फरक्का एक्सप्रेस ट्रेन बेपटरी, 7 की मौत 34 घायल
Farakka Express train accident in Rae Bareli
Farakka Express train accident in Rae Bareli
Farakka Express train accident in Rae Bareli

रायबरेली/नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले में हरचंदपुर स्टेशन के निकट बुधवार को 14003 न्यू फरक्का एक्सप्रेस ट्रेन के बेपटरी होने से कम से कम सात यात्रियों की मृत्यु हो गई और 34 से अधिक घायल हो गए।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि लखनऊ से 65 किलोमीटर दूर हरचंदपुर स्टेशन के आउटर पर तड़के छह बजकर 50 मिनट पर यह हादसा उस समय हुआ जब तेज रफ्तार रेलगाड़ी का इंजन और सात डिब्बे एक के बाद एक पटरी से उतरते चले गए।

बेपटरी हुए डिब्बों में एक सामान्य बोगी और छह स्लीपर शामिल हैं। हादसे के बाद बचाव और राहत कार्य के लिए एनडीआरएफ और आईटीबीपी के जवानों ने मोर्चा संभाल लिया है।

सूत्रों ने बताया कि हादसे के लिए प्रथम दृष्टया हरचंदपुर के अस्टिटेंट स्टेशन मास्टर आशीष कुमार को जिम्मेदार मानते हुए तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।

हादसे में जान गंवाने वालों में पश्चिम बंगाल की सिलीगुडी निवासी शम्भू (25),सुनीता (28),मालदा जिले की रीता (22), बिहार के किसनपुर निवासी अजय कुर्री (45) और रामहक (52) की पहचान कर ली गई है।

इस हादसे में अब तक सात यात्रियों के मारे जाने की आधिकारिक पुष्टि की जा चुकी है जबकि 34 से अधिक यात्री रायबरेली जिला अस्पताल और लखनऊ के संजय गांधी स्नानाकोत्तर आर्युविज्ञान संस्थान (एसजीपीजीआई) में भर्ती है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस रेल दुर्घटना के कारण मारे गए लोगों के परिजनों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त की है और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार, रेलवे और राष्ट्रीय आपदामोचन बल हरसंभव सहायता मुहैया करा रहे हैं।

रेल मंत्री पीयूष गोयल ने घटना की रेल संरक्षा आयुक्त (उत्तर प्रक्षेत्र)से जांच कराने तथा दुर्घटना में मारे गए लोगों के परिजनों को पांच लाख रुपए और एक लाख रुपए गंभीर रूप से घायलों को तथा मामूली घायलों को 50 हजार रुपए की अनुग्रह राशि दिए जाने की घोषणा की है। जबकि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मृतकों के परिजनों को दो दो लाख रुपए और घायलों को 50-50 हजार रुपए देने की घोषणा की है।

गोयल ने ट्वीटर पर कहा कि रायबरेली में हुई रेल दुर्घटना में हताहत और घायलों के परिजनों के साथ गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं। मैं राहत कार्य के लिए रेलवे अधिकारियों से लगातार सम्पर्क में हूं।

सूत्रों के अनुसार दुर्घटनाग्रस्त ट्रेन से यात्रियों को उतार लिया गया है और छह बसों के माध्यम से करीब 300 यात्रियों को लोगों को लखनऊ भेजा गया है और लखनऊ से एक विशेष गाड़ी से उन्हें उनके गंतव्य भेजा जाएगा। घायलों का उपचार रायबरेली जिला अस्पताल, हरचंदपुर अस्पताल एवं अन्य अस्पतालों में किया जा रहा है।

उत्तर एवं उत्तर मध्य रेलवे ने लखनऊ, कानपुर और पं. दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन से राहत एवं बचाव गाड़ियां भेजीं गई हैं और बोगियों को कटर की मदद से काट कर यात्रियों को निकाला गया।

दुर्घटना के कारण इस लाइन पर अभी तक करीब 13 गाड़ियां प्रभावित हुईं हैं। हरचंद पुर के स्थानीय लोगों और हरचंदपुर स्टेशन के कर्मचारियों ने राहत एवं बचाव अभियान में उल्लेखनीय योगदान दिया।

रायबरेली ट्रेन हादसे का संज्ञान लेते हुए पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह ने एनडीआरएफ की दो टीमों को घटनास्थल के लिए रवाना किया है। लखनऊ और वाराणसी से दो एनडीआरएफ की टीम मौके के लिए रवाना हो चुकी हैं। हताहतों की जानकारी देने के लिए पांच स्थानों पर हेल्पलाइन स्थापित की गई है।

वाराणसी – 0542-2503814, 62-733 (रेलवे)

लखनऊ –25-606 (रेलवे) ,9794830975, 9794830973

प्रतापगढ़ 05342-220492

रायबरेली 0535-2213154