नई दिल्ली। वाहन बनाने वाली प्रमुख कंपनी टाटा मोटर्स ने अगली पीढ़ी की कॉम्पेक्ट सिडैन नई टिगोर लॉन्च करने की घोषणा की है जिसकी दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 5.20 लाख रुपए से 7.38 लाख रुपए तक है।
कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं प्रबंध निदेशक गुंटर बुट्सशेक ने बुधवार को बताया कि नई कार पेट्रोल और डीजल दोनों मॉडलों में उपलब्ध होगी। इसमें पेट्रोल 1.2 लीटर रेवोट्रोन इंजन और डीजल 1.05 लीटर रेवोटॉर्क इंजन है। इसमें सुरक्षा के लिहाज से डुअल एयरबैग दिया गया है।
बुटसशेक ने कहा कि इसके डिजाइन में बदलाव किये जाने के साथ ही आंतरिक साज-सज्जा को भी उन्नत बनाया गया है। इसमें 15 इंच अलॉय ह्वील के साथ ही डुअल टोन कलर की पेशकश की गई है। ऑटो तापमान नियंत्रण का फीचर भी दिया गया है। इसका बूट स्पेस 419 लीटर है।
इसके साथ ही हरमन का एंड्रायड ऑटो के साथ सात इंच स्क्रीन वाला इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। पेट्रोल मॉडल की दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 5.20 लाख रुपए से 6.65 लाख रुपए तक और डीजल मॉडल की कीमत 6.09 लाख रुपए से 7.38 लाख रुपए तक है।
डाटसन इंडिया ने 28 नई खूबियों के साथ लॉन्च की GO and GO Plus कार