अजमेर। नौ दिवसीय शारदीय नवरात्र पर्व पर माता रानी के भक्तों ने घर में कलश की स्थापना कर शुभ मुहूर्त में पहले दिन मां शैलपुत्री की पूजा की तथा इस दौरान मंदिरों में दर्शन एवं पूजा के लिए श्रद्धालुओं का तांता लग गया।
नवरात्र के पहले दिन घट स्थापना का सर्वश्रेष्ठ मुहूर्त सुबह 6:27 बजे से 7: 01 बजे तक माना गया और श्रद्धालुओं ने इस मुहूर्त में घट स्थापना एवं पूजा की वहीं इसके बाद लाभ एवं अमृत के चौघड़िये में भी घट स्थापना एवं पूजा अर्चना की।
शहर के विभिन्न हिस्सों में लोगों ने घर घर घट स्थापना के अलावा मंदिरों में जाकर दर्शन एवं पूजा अर्चना की। इस अवसर पर माहौल भक्तिमय बन गया। नवरात्र के नौ दिनों में जगह जगह भक्ति संगीत के कार्यक्रमों के अलावा कई स्थानों पर गरबा भी खेले जाएंगे। नवरात्र के दौरान श्रद्धालु उपवास भी रखेंगे।
नवरात्र के मौके पर सुबह रामगंज स्थित दुर्गा माता मंदिर की ओर से कलश यात्रा निकाली गई। नगर निगम मंदिर में स्थाता माता की प्रतिमा की महापौर धर्मेन्द्र गहलोत व निगम के कर्मचारियों ने पूजा अर्चना की। ईसाई मोहल्ला स्थित नगरकोट धाम माता मंदिर माता की प्रतिमा स्थापना कर पूजा अर्चना के कार्यक्रम हुए।
हर साल की तरह इस बार भी स्वामी कॉॅमपलेक्स में माता रानी की प्रतिमा स्थापित कर नवरात्र का आगाज हुआ। भाजपा नेता कंवलप्रकाश किशनानी ने सपरिवार माता की पूजा अर्चना की। बजरंगगढ चौराहा अंबे माता मंदिर पर सुबह आरती के समय से ही माता के भक्तों का आना शुरू हो गया। नवरात्र के उपलक्ष्य में शहर में जगह जगह गरबा पांडाल भी लगाए गए हैं जहां नौ दिन तक गरबा खेले जाएंगे। गरबा को लेकर युवा वर्ग खासा उत्साहित है।
इसी तरह दाता नगर में शास्त्रीनगर विकास समिति के अध्यक्ष डॉ एसड़ी मिश्रा ने विधिवत माता रानी की पूजा की। इस अवसर पर पार्षद गणेश चौहान, सुवा लाल, रामदीन, पुखराज की मौजूदगी में भक्तजनों ने माता रानी की आरती के बाद डाडिया आरम्भ किया।
घट स्थापना के अवसर पर वार्ड 60 स्थित अलखनंदा कॉलोनी, रातीडांग पानी की टंकी एवं जंभेश्वर नगर में डांडिया महोत्सव का आगाज हुआ। पार्षद चंद्रेश सांखला मुख्य अतिथि रहे।
नवरात्र 2018 : अजमेर में अंबे माता मंदिर पर उमडा भक्तों का रैला