सादड़ी/पाली। अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर श्रीधनराज बदामिया राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सादड़ी में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ संकल्प रैली कन्या पूजन सांस्कृतिक कार्यक्रम व मातृ सम्मेलन समेत कई कार्यक्रम आयोजित किए गए।
सरस्वती पूजन से प्रारम्भ हुए कन्या पूजन व मातृ सम्मेलन में बोलते हुए बीइइओ मंगला राम नायक ने कहा कि हमें बेटी बेटे में भेद न करके बेटियों को शिक्षित संस्कारित करना है। विशिष्ट अतिथि समाजसेवी देवराज रांका ने बेटी को दैवी स्वरुपा बताया। समाजसेवी नरेश जैन ने बेटियों को लक्ष्मी का प्रतीक बताया व बेटियों की रक्षा करने का संकल्प दिलाया। जयश्री सोनी ने बेटियों को परिवार की धुरी बताया।
सम्मेलन की अध्यक्षता प्रधानाचार्य विजय सिंह माली ने की। इस अवसर पर बालिकाओं ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ से जुड़े सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुति दी।स्नेह लता गोस्वामी सुशीला सोनी सरस्वती पालीवाल मनीषा ओझा कविता कंवर शंकुतला जैन व मधु गोस्वामी के सानिध्य में जयश्री सोनी व अन्य अभिभावकों ने कन्या पूजन किया।
इस अवसर पर जयश्री सोनी द्वारा उपहार दिए गए। देवराज रांका द्वारा भाषण निबंध चार्ट निर्माण प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली बालिकाओं को पारितोषिक देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर प्रकाश परमार महावीर प्रसाद रमेश कुमार वछेटा मोहनलाल वीरम राम चौधरी नरेन्द्र बोहरा हरीश पुरोषतम समेत समस्त स्टाफ उपस्थित रहा। मंच संचालन प्रकाश सिसोदिया वंश उषा माली ने किया।