नयी दिल्ली । पचास हजार करोड़ रुपये से ज्यादा के कर्ज में डूबी सरकारी विमान सेवा कंपनी एयर इंडिया को पटरी पर लाने के लिए सरकार एक योजना तैयार कर रही है जिसे इस महीने के अंत तक अंतिम रूप दे दिया जायेगा।
नागरिक उड्डयन सचिव राजीव नयन चौबे ने आज यहाँ एक कार्यक्रम से इतर संवाददाताओं को बताया कि एयर इंडिया को किस्तों में पैकेज दिया जा सकता है। साथ ही योजना के तहत सरकारी एयरलाइन की लागत घटाने पर पूरा ध्यान होगा। उन्होंने बताया कि इसके अलावा कंपनी का राजस्व बढ़ाने के लिए भी एक योजना पर विचार किया जा रहा है।
सरकार ने पहले एयर इंडिया के रणनीतिक विनिवेश की योजना बनायी थी, लेकिन इस वर्ष के पूर्वार्द्ध में शुरू की गयी विनिवेश प्रक्रिया में किसी खरीददार के सामने नहीं आने के बाद फिलहाल विनिवेश की योजना टाल दी गयी है। श्री चौबे ने कहा कि अभी कंपनी के प्रबंधन में बदलाव की कोई योजना नहीं है। उल्लेखनीय है कि नागरिक उड्डयन मंत्री सुरेश प्रभु ने इसी सप्ताह एयर इंडिया के भविष्य पर कंपनी के अध्यक्ष एवं प्रबंधन निदेशक प्रदीप सिंह खरोला के साथ एक बैठक की थी।