Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
अगर आपका रंग काला है तो गर्व करें - Sabguru News
होम Lifestyle अगर आपका रंग काला है तो गर्व करें

अगर आपका रंग काला है तो गर्व करें

0
अगर आपका रंग काला है तो गर्व करें

सुंदरता की परिभाषा क्या है ? यह बहुत ही अनोखा सवाल है और दिलचस्प भी है क्योंकि जब हम काला शब्द सुनते हैंतो हमारे मन में काला रंग नजर आता है काला रंग अपने आप में अलग अलग जगह अलग-अलग तरह की प्रतिक्रिया छोड़ता है कई बार काला रंग अंधेरे की निशानी होता है तो कई बार काला रंग किसी इंसान के रंग को बताता है लेकिन ज्यादातर काले रंग को बुरा ही माना गया है।

लेकिन इसका यह मतलब नहीं है यह काला रंग गलत है यहां बात है हमारे सोच पर या फिर हम क्या सोचते हैं उस पर निर्भर करता है।  जब बात होती है काली सुंदरता की तो इसका मतलब यह होता है कि ऐसी सुंदरता जो काली होने के बाद भी बहुत ही अच्छी लगती है और बहुत ही स्वच्छ होती है इसे आप काली सुंदरता कह सकते हैं कई बार इसके मायने इस तरह भी निकलते हैं कि आप अगर दिखावा करते हैं और आपका मन साफ नहीं है तो भी इन सब चीजों को काली सुंदरता कहा जा सकता है।लोगों के मन में काली सुंदरता को लेकर अलग-अलग बातें होती हैं अलग-अलग सवाल होता है लेकिन आपको बताना चाहेंगे कि हर बार काली सुंदरता का मतलब यह नहीं होता कि आप किसी की तुलना रंग से करें इसके लिए कहावत भी है सूरत से अच्छी सीरत होती है यानी किसी की सूरत पर नहीं जाना चाहिए पहले उसकी सीरत यानि उसके बारे में जान लेना चाहिए कि वह सही है या गलत यह क्या सोचता है क्या करता है।क्या बुरा करता है और उसके बाद ही उसके बारे में किसी भी प्रकार की टिप्पणी देनी चाहिए उम्मीद करते हैं आप समझ गए होंगे कि आखिर काली सुंदरता क्या है।

अगर एक लाइन में बात करें तो काली सुंदरता का मतलब यह है ऐसी सुंदरता जो बहुत अलग होने के बाद भी और दूसरों से अलग होने के बाद भी काफी सुंदर है जो सीधे-सीधे अच्छी नहीं लगती लेकिन अगर उसे देखने की दृष्टि बदल जाए तो वह बहुत अच्छी लगती है यह काली सुंदरता के लाएगी।