Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Skill Development Center to be opened in 600 districts of the country: Harsimrat Kaur - देश के 600 जिलों में खुलेंगे कौशल विकास केंद्र: हरसिमरत कौर - Sabguru News
होम India Politics देश के 600 जिलों में खुलेंगे कौशल विकास केंद्र: हरसिमरत कौर

देश के 600 जिलों में खुलेंगे कौशल विकास केंद्र: हरसिमरत कौर

0
देश के 600 जिलों में खुलेंगे कौशल विकास केंद्र: हरसिमरत कौर
Skill Development Center to be opened in 600 districts of the country: Harsimrat Kaur
Skill Development Center to be opened in 600 districts of the country: Harsimrat Kaur
Skill Development Center to be opened in 600 districts of the country: Harsimrat Kaur

पटियाला । केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने आज कहा कि युवाओं को रोजगार एवं स्वरोजगार हेतु प्रशिक्षित और सक्षम बनाने के लिये केंद्र सरकार की देश के 600 जिलों में कौशल विकास केंद्र स्थापित करने की योजना है जिनमें से 480 ऐसे केंद्र स्थापित और संचालित हो चुके हैं।

श्रीमती बादल ने यहां दस हजार वर्ग फुट क्षेत्र में स्थापित कौशल विकास केंद्र का उद्घाटन करने के मौके पर अपने सम्बोधन में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पंजाब के लिये 25 केंद्र मंजूरी किये गये हैं जिनमें से 16 संचालित हो चुके हैं। हरियाणा के लिये 21, हिमाचल प्रदेश के लिये आठ और चंडीगढ़ के लिये एक केंद्र मंजूर किया गया है।

उन्होंने बताया कि पटियाला में खोले गये कौशल विकास केंद्र में हर चर्ष लगभग एक हजार युवाओं को हेयर स्टाइलिस्ट, आर्क वैल्डिंग, प्लम्बर, फील्ड टैक्नीशियन तथा होम अप्लायंसस और फोन हार्डवेयर रिपेयर टैक्नीशियन का निशुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कौशल विकास केंद्र खोलने का उदेश्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भारत को विश्व में कौशल हब के रूप में स्थापित करना है। इन केंद्रों से हर वर्ष हजारों युवा प्रशिक्षित होकर निकलेंगे जो न केवल स्वरोजगार शुरू करने बल्कि उद्योगों के लिये प्रशिक्षित मानव संसाधन की जरूरतों को भी पूरा करेंगे। इससे देश के विकास में गति आएगी।