पोचेस्ट्रूम । तेज़ गेंदबाज डेन पैटरसन की शानदार गेंदबाजी के बाद जे पी डुमिनी (नाबाद 33 रन) की साहसिक पारी की बदौलत मेजबान दक्षिण अफ्रीका ने शुक्रवार को जिम्बाब्वे को दूसरे ट्वंटी-20 मैच में छह विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज़ में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली।
जिम्बाब्वे ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। जिम्बाब्वे की शुरुआत काफी खराब रही और उनकी टीम 20 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 132 रन ही बना पाई। जिम्बाब्वे के केवल चार बल्लेबाज ही 10 से ऊपर रन बना पाए। मेहमान टीम के सीन विलियम्स ने सर्वाधिक 41 रन बनाए। सीन विलियम्स ने अपनी पारी में 28 गेंदों का सामना करते हुए दो चौके और तीन छक्के लगाए। ब्रेंडन टेलर ने 35 गेंदों में 29 रनों की पारी खेली। कप्तान हेमिल्टन मसकाद्जा ने 21 रन बनाए।
डेन पैटरसन ने मात्र 22 रन देकर दो महत्वपूर्ण विकेट लिए जिसके लिए उन्हें मैन आॅफ द मैच चुना गया। दक्षिण अफ्रीका की ओर से तेज गेंदबाज लुंगी एंगिडी, डेन पैटरसन और रॉबी फ्रायलिंक ने 2-2 विकेट लिए। इसके जवाब में मेजबान दक्षिण अफ्रीका ने 16वें ओवर में ही चार विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।
दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने अपने तीन विकेट केवल 58 रन के स्कोर पर ही खो दिए थे। अपने पदार्पण मैच में अर्धशतकीय पारी खेलने वाले राॅसी वान डर डुसेन (13), विकेटकीपर क्विंटन डी कॉक (26) और कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने (12) रन बनाए।
जेपी डुमिनी ने नाबाद 33 जबकि हेनरिक क्लासेन ने 22 रन की पारी खेल टीम के कुल स्कोर को 102 तक पहुंचाया। इसके बाद डेविड मिलर (नाबाद 19) ने डुमिनी के साथ मिलकर मेजबान टीम को जीत दिलाई। इससे पहले एकदिवसीय सीरीज में भी दक्षिण अफ्रीका ने जिम्बाब्वे को 3-0 से हराया था।