Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
parthvi Shaw, Rishabh Pant, Rahane Half century - पृथ्वी शॉ, रिषभ पंत, रहाणे के अर्धशतकों से कंट्रोल में भारत - Sabguru News
होम Latest news पृथ्वी शॉ, रिषभ पंत, रहाणे के अर्धशतकों से कंट्रोल में भारत

पृथ्वी शॉ, रिषभ पंत, रहाणे के अर्धशतकों से कंट्रोल में भारत

0
पृथ्वी शॉ, रिषभ पंत, रहाणे के अर्धशतकों से कंट्रोल में भारत
parthvi Shaw, Rishabh Pant, Rahane Half century
parthvi Shaw, Rishabh Pant, Rahane Half century
parthvi Shaw, Rishabh Pant, Rahane Half century

हैदराबाद । भारतीय क्रिकेट टीम ने दूसरे क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन शनिवार को वेस्टइंडीज़ की पहली पारी 311 पर समेटने के बाद अपने तीन बल्लेबाज़ों पृथ्वी शॉ, रिषभ पंत और अजिंक्या रहाणे के अर्धशतकों की बदौलत दिन के खेल की समाप्ति तक छह विकेट सुरक्षित रखते हुये 308 रन बना लिये। वह अभी मेहमान टीम से केवल 3 रन ही पीछे है।

तेज़ गेंदबाज़ उमेश यादव के टेस्ट पारी में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन (88 रन पर 6 विकेट) की बदौलत भारत ने सुबह के सत्र में वेस्टइंडीज़ की पहली पारी को 101.4 ओवर में 311 पर समेट दिया। भारतीय टीम ने पहली पारी में दिन का खेल समाप्त होने तक फिर 81 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 308 रन बना लिये। भारत के अभी छह विकेट सुरक्षित हैं और वह वेस्टइंडीज़ के स्कोर से केवल 3 रन ही पीछे है, अब उसकी कोशिश तीसरे दिन मजबूत बढ़त हासिल करने की रहेगी।

भारत की पहली पारी में दिन का खेल समाप्त होने तक अजिंक्या रहाणे 75 रन और युवा विकेटकीपर बल्लेबाज़ रिषभ 85 रन बनाकर क्रीज़ पर डटे हुये हैं। इससे पहले राजकोट टेस्ट में पदार्पण करने वाले पृथ्वी ने 70 रन और विराट कोहली ने 45 रन की अहम पारियां खेलीं। हालांकि खराब फार्म से जूझ रहे ओपनर लोकेश राहुल इस बार भी सस्ते में आउट हुये और केवल 4 रन ही बना सके जबकि मध्यक्रम में विशेषज्ञ बल्लेबाज़ चेतेश्वर पुजारा ने मात्र 10 रन ही बनाये।

वेस्टइंडीज़ के लिये शैनन गैबरिएल ने 73 रन पर एक विकेट, जेसन होल्डर ने 45 रन पर दो विकेट और जोमेल वारिकन ने 76 रन पर भारत का एक विकेट निकाला। राजकोट में पहले टेस्ट में पारी और 272 रन से भारत के हाथों अपनी सबसे बड़ी हार झेलने वाली वेस्टइंडीज़ की टीम इस बार काफी आत्मविश्वास से खेलती नज़र आयी और नंबर एक टेस्ट टीम को दूसरे दिन के खेल में अच्छी चुनौती दी तथा बल्लेबाज़ाें रोस्टन चेज़(106) तथा जेसन होल्डर(52) की पारियों से पहली पारी में 300 के पार तक स्कोर को पहुंचाया।

भारत ने पहली पारी की संतोषजनक शुरूआत की और पहले टेस्ट से पदार्पण करने वाले बल्लेबाज़ पृथ्वी ने लंच से पूर्व अपना अर्धशतक पूरा कर लिया। भारत ने लंच तक एक विकेट पर 80 रन बनाये। उसका सुबह के सत्र में एकमात्र विकेट ओपनर लोकेश राहुल के रूप में गिरा जिनकी खराब फार्म का सिलसिला दूसरे मैच में भी जारी रहा और वह केवल चार रन बनाकर जेसन होल्डर की गेंद पर बोल्ड हो गये।

इसके बाद पृथ्वी और पुजारा ने भारत को कोई और नुकसान नहीं होने दिया। पृथ्वी ने पहले विकेट के लिये राहुल के साथ 61 रन जोड़े जबकि पुजारा के साथ दूसरे विकेट के लिये 37 रन की साझेदारी की। पिछले मैच के शतकधारी पृथ्वी ने दूसरे टेस्ट में भी कमाल की बल्लेबाज़ी की और लंच से पूर्व 39 गेंदों में अपने 50 रन पूरे किये। लेकिन वह इस बार शतक तक नहीं पहुंच सके और वारिकन ने शिमरोन हेत्माएर के हाथों उन्हें कैच कराकर दूसरे बल्लेबाज़ के रूप में आउट किया।

पृथ्वी ने 53 गेंदों में 11 चौके और एक छक्का लगाकर 70 रन बनाये। पुजारा भी इसके बाद जल्द पवेलियन लौट गये। उन्होंने 41 गेंदों में दो चौके लगाकर मात्र 10 रन बनाये। उन्हें गैबरिएल ने स्थानापन्न खिलाड़ी हैमिल्टन के हाथों कैच कराकर 102 के स्कोर पर भारत के तीन विकेट निकाल लिये।