अजमेर। पंचशील हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी विकास समिति की ओर से रविवार शाम 5 बजे राजीव सर्किल स्थित सामुदायिक भवन किचन गार्डन सेमिनार आयोजित की जाएगी।
सेमिनार में विशेषज्ञ सिद्ध भटनागर एवं उनकी टीम आमजन को कम पानी में उगने वाले पौधों की जानकारी देगी। यह भी बताया जाएगा कि बहुत ही कम पानी में किस प्रकार घरों के गमलों में ऑर्गेनिक सब्जियां एवं फल उगाई जा सकती हैं।
घर में लगाए गए पौधों में लगने वाले कीड़े एवं बीमारियों के उपचार भी बताए जाएंगे। घर में उगाई जाने वाली सब्जियों, फल एवं फूल के पौधों के लिए उपयोगी खाद तथा घर के वेस्ट से खाद तैयार करने का तरीका बताया जाएगा।
सेमिनार में शामिल होने वाले सभी उपस्थित सदस्यों को एक एक पौधा नि:शुल्क वितरित किया जाएगा। समिति अध्यक्ष अजय वाजपेयी ने कॉलोनी वासियों से सेमिनार में शिरकत करने की अपील की है।