Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
India vs West Indies: Umesh Yadav's Performance Has Given Selection Headache, Says Virat Kohli-मेहमान टीम को तीन दिन में ही हराने की उम्मीद नहीं थी : विराट कोहली - Sabguru News
होम Sports Cricket मेहमान टीम को तीन दिन में ही हराने की उम्मीद नहीं थी : विराट कोहली

मेहमान टीम को तीन दिन में ही हराने की उम्मीद नहीं थी : विराट कोहली

0
मेहमान टीम को तीन दिन में ही हराने की उम्मीद नहीं थी : विराट कोहली
India vs West Indies: Umesh Yadav's Performance Has Given Selection Headache, Says Virat Kohli
India vs West Indies: Umesh Yadav's Performance Has Given Selection Headache, Says Virat Kohli
India vs West Indies: Umesh Yadav’s Performance Has Given Selection Headache, Says Virat Kohli

हैदराबाद। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के दूसरे और अंतिम टेस्ट में रविवार को 10 विकेट से मिली जीत का श्रेय तेज गेंदबाज उमेश यादव और बल्लेबाजों को दिया है।

विराट ने मैच के बाद कहा कि हमें उम्मीद नहीं थी कि यह मैच केवल तीन दिन में ही खत्म हो जाएगा। हम कठिन परिस्थितियों में बेहतर खेले। पहली पारी के आधार पर मिली 56 रनों की बढ़त ने हमारे लिए बोनस का काम किया। हम इससे बड़ी बढ़त भी ले सकते थे, लेकिन हम गेंद से जबरदस्त प्रदर्शन कर वेस्टइंडीज पर दबाव बनाने में कामयाब रहे।

विराट ने शार्दुल ठाकुर के चोटिल होने के बाद तेज गेंदबाजी में अकेले मोर्चा संभालने वाले उमेश यादव की प्रशंसा करते हुए कहा कि शार्दुल के मैच के पहले ही दिन बाहर होने के बाद उमेश यादव ने शानदार प्रदर्शन किया और 10 विकेट लिए। यह देखकर बहुत ही अच्छा लगा कि उमेश ने मोहम्मद शमी और ठाकुर के चोटिल होने के बाद जिम्मेदारी संभाली। उमेश ने मैदान पर अपना 100 फीसदी दिया।

भारतीय कप्तान ने पृथ्वी शॉ, हनुमा विहारी और ऋषभ पंत की प्रशंसा करते हुए कहा कि तीनों युवाओं ने अवसर का पूरा लाभ उठाया। हनुमा विहारी ने इंग्लैंड में अच्छा प्रदर्शन किया था, जबकि ऋषभ पंत और पृथ्वी शॉ ने शानदार खेल दिखाया है। पृथ्वी ने मैन ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड जीता है।

इससे पहले तेज़ गेंदबाज़ उमेश यादव(133 रन पर 10 विकेट) के करियर की शानदार गेंदबाज़ी की बदौलत भारत ने वेस्टइंडीज़ के खिलाफ दूसरे एवं अंतिम क्रिकेट टेस्ट के तीसरे ही दिन आज 10 विकेट से एकतरफा जीत अपने नाम करने के साथ सीरीज़ में 2-0 से क्लीन स्वीप कर लिया।

पहली पारी में वेस्टइंडीज ने 311 रन बनाए थे, इसके जवाब में भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी में 367 रन बनाते हुए 56 रनों की बढ़त हासिल कर ली थी।

वेस्टइंडीज की पूरी टीम अपनी दूसरी पारी में 46.1 ओवर में 127 रन पर ही ढेर हो गई जिससे भारत को 72 रन का मामूली लक्ष्य मिला जिसे उसने तीसरे दिन के खेल की समाप्ति से मात्र कुछ ओवर पहले ही बिना कोई विकेट खोए 16.1 ओवर में 75 रन बनाने के साथ हासिल कर जीत अपने नाम कर ली। युवा बल्लेबाज़ पृथ्वी शॉ ने चौका लगाकर भारत के लिए विजयी रन बटोरा उन्होंने नाबाद 33 रन और लोकेश राहुल ने नाबाद 33 रन की पारियां खेलीं।