चित्तौडग़ढ़। चित्तौडग़ढ़ कोतवाली पुलिस ने शहर एवं जिले में हुई वाहन चोरी की घटनाओं का पर्दाफाश करते हुए आठ आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चालीस दुपहिया बरामद किए हैं।
पुलिस अधीक्षक मनोज चौधरी ने बताया कि दुपहिया वाहन चाेरी की घटनाओं की रोकथाम के लिए विशेष अभियान चलाकर चुराए गए चालीस दुपहिया वाहन बरामद कर इस सिलसिले में आठ लोगों को गिरफ्तार किया है।
उन्होंने बताया कि गिरोह का सरगना बस्सी निवासी सोनू चोरी की मोटरसाइकिल के साथ पकड़ा गया था। पूछताछ में उसने बताया कि वह चित्तौडगढ़ सहित आस पास के जिलों में कई वाहन चाेरी की घटनाओं को अंजाम दे चुका है।
उससे मिली जानकारी के अाधार पर पुलिस ने चाेरी के वाहनाें की खरीद फराेख्त करने वाले रुद निवासी यासीन से 13, बालूराम से 10, इसी तरह गंगरार निवासी परसराम से 8 चोरी के वाहनों के अलावा कुछ अन्य व्यक्तियों से चुराये गये दुपहिया वाहन जब्त किए गए है।
उन्होंने बताया कि दुपहिया वाहनों के इंजन के नम्बरों के आधार पर इनके मालिकों की तलाश की जा रही है। उन्होंने बताया कि आराेपियों से चोरी की अन्य वारदातों के खुलने की संभावना है।