कोटा। कोटा जिले में खरीफ की फसल के नुकसान का मुआवजा देने की मांग को लेकर मंगलवार को किसानों एवं कांग्रेस के युवा कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन कर गिरफ्तारी दी।
देहात युवक कांग्रेस अध्यक्ष रविप्रताप सिंह ‘चंदा’ एवं वरिष्ठ किसान नेता कुंदन चीता के नेतृत्व में कांग्रेस के युवा कार्यकर्ताओं और किसानों ने जिला कलेक्ट्री पर प्रदर्शन कर राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और गिरफ्तारी दी। इस अवसर पर कलेक्ट्री पर सुरक्षा व्यवस्था के पूरे बंदोबस्त किए गए।
कोटा संभाग के विभिन्न इलाकों में ज्यादा बारिश होने से सोयाबीन, उड़द तथा अन्य उपजों को हुये नुकसान की एवज में मुआवजा देने की मांग को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ता और किसान अंटाघर स्थित शहीद स्मारक पर एकत्रित होकर पैदल मार्च कर जिला कलेक्ट्री पहुंचे और प्रदर्शन किया।
इस अवसर पर सिंह तथा अन्य वक्ताओं ने किसान विरोधी नीतियों के लिए भाजपा की राज्य सरकार को आड़े हाथों लिया और कहा कि सरकार की गलत नीतियों के चलते पहले हाड़ौती संभाग में कई लहसुन उत्पादक किसानों को आत्महत्या करने के लिये मजबूर होना पड़ा और अब खरीफ की फसल में मौसम के बिगड़ने के कारण किसानों को व्यापक पैमाने पर अपनी फसल को गंवाना पड़ा है।
उन्होंने कहा कि दुर्भाग्यपूर्ण बात तो यह है कि राज्य सरकार के मंत्री और भाजपा विधायक-नेता फसल खराबे से पीड़ित किसानों को मुआवजा दिलाने का प्रयास करना तो दूर किसानों की सुध तक नहीं ली लेकिन कांग्रेस किसानों का साथ नहीं छोड़ेगी और उन्हें उनके हक का मुआवजा दिलाने के लिए संघर्ष करती रहेगी।
इसके बाद युवक कांग्रेस कार्यकर्ताओं और किसानो ने गिरफ्तारी दी जिन्हें पुलिस बसों में बिठाकर ले गई और चम्बल नदी पार कुन्हाडी में ले जाकर छोड़ दिया गया।