Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
huawei mate 20 pro launched price specification and features in hindi - हुआवई मेट 20 प्रो ट्रिपल कैमरे के साथ लॉन्च हुआ, देखिये इसके फीचर्स - Sabguru News
होम Business हुआवई मेट 20 प्रो ट्रिपल कैमरे के साथ लॉन्च हुआ, देखिये इसके फीचर्स

हुआवई मेट 20 प्रो ट्रिपल कैमरे के साथ लॉन्च हुआ, देखिये इसके फीचर्स

0
हुआवई मेट 20 प्रो ट्रिपल कैमरे के साथ लॉन्च हुआ, देखिये इसके फीचर्स
huawei mate 20 pro launched price specification and features in hindi
huawei mate 20 pro launched price specification and features in hindi
huawei mate 20 pro launched price specification and features in hindi

पिछले साल चीनी मोबाइल फोन निर्माता कंपनी हुआवई ने पी20 प्रो को पेश किया था और इस फोन के साथ कंपनी ने 3 कैमरे वाले फोन की शुरुआत की थी। वहीं कल हुआवई मेट 20 प्रो को उतरा है और इसमें भी ​3 रियर कैमरे दिए गए हैं। इस फोन में 40—मेगापिक्सल + 20—मेगापिक्सल + 8—मेगापिक्सल का ​रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। कंपनी ने इसे लेइका लेंस के साथ पेश किया है जो कि बेहतरी पिक्चर क्वालिटी के लिए जाना जाता है।

huawei mate 20 pro के फीचर्स

1.हुआवई मेट 20 प्रो में 6.39-इंच की ओएलईडी स्क्रीन दी गई है जो 1,440 x 3,120 पिक्सल वाले क्वाड एचडी डिसप्ले के साथ आता है।

2.फोन का स्क्रीन टू बॉडी ​रेशियो 87 परसेंट का है और यह 19.5:9 आसपेक्ट रेशियो के साथ उपलब्ध है।

3.हुआवई मेट 20 प्रो किरीन 980 चिपसेट पर कार्य करता है जो हुआवई का सबसे नया और ताकतवर चिपसेट है।

4.यह फोन 6जीब रैम मैमोरी के साथ उपलब्ध है और इसमें 128जीबी की इंटरनल मैमोरी मिलेगी।

5.इस फोन में 40—मेगापिक्सल + 20—मेगापिक्सल + 8—मेगापिक्सल का ​रियर कैमरा सेटअप दिया गया है।

6.सेल्फी कैमरा 25—मेगापिक्सल के सेल्फी कैमरे के साथ आता है जो एफ/1.8 अपर्चर सपोर्ट करता है।

7.पावर बैकअप के लिए इस फोन में 4,200 एमएएच की बैटरी दी गई है और यह फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है।

8.हुआवई मेट 20 प्रो को 899 पॉन्ड में पेश किया गया है जो भरतीय कीमत के अनुसार लगभग 76,000 रुपये है।