Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Take care before relation with girl - खूबसूरत लड़की से सम्बन्ध बनाने से पहले ध्यान रखे ये बाते, वर्ना होगा पछतावा - Sabguru News
होम Lifestyle खूबसूरत लड़की से सम्बन्ध बनाने से पहले ध्यान रखे ये बाते, वर्ना होगा पछतावा

खूबसूरत लड़की से सम्बन्ध बनाने से पहले ध्यान रखे ये बाते, वर्ना होगा पछतावा

0
खूबसूरत लड़की से सम्बन्ध बनाने से पहले ध्यान रखे ये बाते, वर्ना होगा पछतावा
Take care before relation with girl
Take care before relation with girl
Take care before relation with girl

आज कल यौन सम्बन्धो का मजा सब ही लेना चाहते है परन्तु यौन सम्बन्धो के मज़े के चलते आप खतरनाक बिमारिओ को बुलावा भी देते है यौन सम्बन्धो से कई प्रकार की खतरनाक बुमरिया भी हो सकती है इसलिए हम आपको बताने जा रहे है की यौन सम्बन्धो का मजा लुटते समय किन किन बातो का दयान रखना आवश्यक है जिससे आप यौन संचारित बिमारिओ से बचा जा सके?

यौन सम्बन्ध बनाने में हमे बहुत सी बातो को दयान में रखना आवश्यक है क्योकि यौन संचारित बीमारी STD (सेक्‍सुअली ट्रांसमिटेड डिजीज) के शिकार हो सकते हो यह बीमारी लाइलाज बीमारी हैं इस बीमारी का इलाज असंभव हैं।
यौन संचारित बीमारी बैक्टीरियल या वायरल डिजीज के संक्रमित व्‍यक्ति के साथ असुरक्षित तरह से शारीरिक सम्बन्ध से होती है यह बीमारी धीरे धीरे हार्ट, किडनी, लंग्स और लिवर के लिए हानिकारक है और यही बीमारी आपकी मौत की वजह भी बन सकती है।
इसी कारण अधिक मज़े के चकर में आप कंडोम का इस्तेमाल किये बिना शारीरिक सम्बन्ध नहीं बनाये और फिर एक से अधिक लोगो के साथ शारीरिक सम्बन्ध बनाने से भी यौन बीमारिया हो सकती है।
इन यौन संचरित बिमारिओ में थकान, गले में खराश, सूजन, सिरदर्द गोनोरिया, बुखार, जलन, मसल और ज्वाइंट पेन, उल्टी का अहसास, भूख न लगना जैसे बीमारिया शरीर में होने लगती है जो आपकी मौत का कारण बनती है।