आज कल यौन सम्बन्धो का मजा सब ही लेना चाहते है परन्तु यौन सम्बन्धो के मज़े के चलते आप खतरनाक बिमारिओ को बुलावा भी देते है यौन सम्बन्धो से कई प्रकार की खतरनाक बुमरिया भी हो सकती है इसलिए हम आपको बताने जा रहे है की यौन सम्बन्धो का मजा लुटते समय किन किन बातो का दयान रखना आवश्यक है जिससे आप यौन संचारित बिमारिओ से बचा जा सके?
यौन सम्बन्ध बनाने में हमे बहुत सी बातो को दयान में रखना आवश्यक है क्योकि यौन संचारित बीमारी STD (सेक्सुअली ट्रांसमिटेड डिजीज) के शिकार हो सकते हो यह बीमारी लाइलाज बीमारी हैं इस बीमारी का इलाज असंभव हैं।
यौन संचारित बीमारी बैक्टीरियल या वायरल डिजीज के संक्रमित व्यक्ति के साथ असुरक्षित तरह से शारीरिक सम्बन्ध से होती है यह बीमारी धीरे धीरे हार्ट, किडनी, लंग्स और लिवर के लिए हानिकारक है और यही बीमारी आपकी मौत की वजह भी बन सकती है।
इसी कारण अधिक मज़े के चकर में आप कंडोम का इस्तेमाल किये बिना शारीरिक सम्बन्ध नहीं बनाये और फिर एक से अधिक लोगो के साथ शारीरिक सम्बन्ध बनाने से भी यौन बीमारिया हो सकती है।
इन यौन संचरित बिमारिओ में थकान, गले में खराश, सूजन, सिरदर्द गोनोरिया, बुखार, जलन, मसल और ज्वाइंट पेन, उल्टी का अहसास, भूख न लगना जैसे बीमारिया शरीर में होने लगती है जो आपकी मौत का कारण बनती है।